रूस द्वारा यूक्रेन पर लगातार दूसरे दिन भी हमला जारी है. हालांकि यूक्रेन की सेना भी रूस के हमलों का बहादुरी से जवाब दे रही है. शुक्रवार को यूक्रेन की राजधानी कीव में एक धमाके और एक रूसी जेट के मार गिराने की खबर है. रूस के हमलों से बचने के लिए यूक्रेन के लोग बंकरों में शरण ले रहे हैं. विश्वभर के नेताओं में इसी बात को लेकर चर्चा चल रही है कि इस युद्ध को कैसे रोका जाए?


इसी बीच सोशल मीडिया पर बॉबी देओल का वीडियो वायरल हो रहा है. बॉबीवुड नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किये गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'यह उस जमाने का वीडियो है, जब भगवान बॉबी ने अकेले रूसी आर्मी को हैंडल किया था.' रूस-यूक्रेन संकट के बीच वायरल हो रहे इस फनी वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं.






लोग कर रहे कमेंट


बता दें कि वायरल वीडियो क्लिप साल 2012 आई बॉबी की फिल्म प्लेयर की है. फिल्म में बॉबी अकेले ही रूसी जवानों का खात्मा कर देते हैं. रूस-यू्क्रेन संकट के बीच बॉबी का वीडियो शेयर कर लोग कह रहे हैं कि बॉबी के पास ही इस संकट का समाधान है. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिया- 'हमेशा ही हर चीज के लिए बॉबी देओल की एक क्लिप होती है और लेटेस्ट मुद्दों पर यही सटीक बैठती है.'


वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'अल्ट्रा मॉर्डन गैजेट. बस कमी ये रह गई कि बॉबी को रिमोट सही दिशा में रखना चाहिए था. भारतीय रिमोट.' एक अन्य यूजर ने लिखा- 'जादूगर बॉबी.' एक अन्य यूजर ने वीडियो पर फनी कमेंट करते हुए लिखा, 'यूक्रेन को भगवान बॉबी से सबक लेने क की जरूरत है.' एक और यूजर बोला, 'बॉबी हमेशा ही समय से आगे रहे हैं.' बता दें कि इससे पहले भी बॉबी दोओल की फिल्म बादल, बिच्छू, सोल्जर और अपने जैसी कई फिल्मों के क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं.


यह भी पढ़ें:


सांडों के झुंड से अकेले ही भिड़ गई ये बत्तख, नहीं हरा पाया कोई भी सांड


आसान शिकार समझकर बाज ने सांप पर किया हमला, उल्टी पड़ी बाजी, जान बचानी हुई मुश्किल