Video: कार को रास्ता देने के लिए हवा में टांग दी जेसीबी, फिर नीचे से निकल गई कार... देखें वीडियो
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक जेसीबी के हैरतअंगेज करतब का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कार को रास्ता को देने के लिए जेसीबी को हवा में टांगते देखा जा रहा है.
Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर देखे जाने वाले सबसे ज्यादा वीडियो में रोमांच और मनोरंजन से भरपूर कंटेंट की भरमार देखी जाती है. हाल ही के समय में जेसीबी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाते नजर आए हैं. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जेसीबी की खुदाई भी काफी ट्रेंड हुआ था. फिलहाल सोशल मीडिया पर आने वाले जेसीबी के किसी भी वीडियो को यूजर्स देखने से पीछे नहीं हटते हैं.
हाल ही में एक और जेसीबी का वीडियो सामने आया है. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरत में पड़ गया है. इस वीडियो में एक कार ड्राइवर को जेसीबी के नीचे से अपनी कार को ले जाते देखा जा रहा है. जो की काफी खतरनाक साबित हो सकता है. फिलहाल वीडियो ने सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जिसे यूजर्स का भर-भरकर प्यार मिल रहा है.
View this post on Instagram
कार को रास्ता दे रही जेसीबी
वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. इसे इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक यूजर ने कैप्शन में 'खतरों का असली खिलाड़ी' बताया है. वीडियो में एक जेसीबी को देखा जा रहा है, जो की सड़क के किनारे खुदाई का काम कर रही है. उसी समय एक कार वहां पहुंच जाती है. जिसे रास्ता देने के लिए जेसीबी को उठाया जाता है.
हैरत में पड़े यूजर्स
इसके बाद कार सवार अपनी कार को जेसीबी के नीचे से लेकर निकलते देखा जा रहा है. वीडियो को देख यूजर्स सोशल मीडिया पर सामने आने वाले स्टंट वीडियो से इसकी तुलना करने लगे हैं. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक 31 हजार से ज्यादा लाइक्स और 7 लाख 22 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वीडियो देख हैरत में पड़े यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: सड़क किनारे खड़े लड़के को लड़की ने बाइक से मार दी टक्कर,