Trending Video: न्यूजीलैंड से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जिसमें एक शख्स ने चलते क्रूज से एक व्हेल मछली के साथ बदसलूकी की, और वहां की सरकार ने उस पर 30 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया. वह शख्स किलर व्हेल जिसे ओर्कास के नाम से भी जाना जाता है, को धक्का देने में असमर्थ रहा, लेकिन फिर भी उसने व्हेल को छू लिया था.
व्हेल पर चढ़ने के लिए समुद्र में कूद गया शख्स
दरअसल, न्यूजीलैंड के सार्वजनिक सेवा संगठन संरक्षण विभाग ने 20 मई को फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया था, NBC न्यूज के अनुसार वीडियो में एक व्यक्ति क्रूज शिप पर सवार है, अचानक उसके शिप के पास एक व्हेल आती है और वो उस पर कूदने की कोशिश करता है जो कि अपने बच्चे के साथ वहां तैर रही थी. हालांकि वो शख्स उस व्हेल पर कूदने में कामयाब नहीं रहा लेकिन उसने व्हेल को छुआ जरूर. ऐसा करते हुए शख्स का वीडियो वहां खड़े एक दूसरे शख्स ने रिकॉर्ड कर लिया.
शख्स ने जब पहली बार उस व्हेल को छुआ तो उसने कहा कि मैंने उसे छुआ, इसके बाद क्रूज पर खड़े उसके परिचित खुशी से चिल्लाने लगे. इसके बाद दूसरी बार जब उसने इसे छूने की कोशिश की तो उसने अपने दोस्त से पूछा की पहले वाला सीन क्या तुमने फिल्माया? फेसबुक पर जारी एक विस्तृत लेख में इस तरह की हरकतों की सार्वजनिक सेवा संगठन ने निंदा की और समुद्री स्तनधारी जीवों की सुरक्षा को लेकर इसे एक मूर्खतापूर्ण कृत्य करार दिया. इसके बाद शख्स पर वहां के प्रशासन ने उस शख्स पर 30 हजार रुपयों का जुर्माना लगाया. सार्वजनिक सेवा संगठन ने शख्स की पहचान को गुप्त रखा है.
देखें वीडियो
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को Department of Conservation नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 52 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...600 डॉलर्स का जुर्माना? क्या मजाक है, इससे सस्ती तो उनकी बोट ही होगी. एक और यूजर ने लिखा...यह तो बहुत कम जुर्माना है, बढ़ाकर 60 हजार कर देना चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...समुद्री जीवों के साथ ऐसा मजाक खुद की जान से भी खिलवाड़ है और जीवों की जान से भी खिलवाड़ है.
यह भी पढ़ें: Video: लंदन की गलियों में लूंगी पहन कर घूमती दिखी भारतीय लड़की... वायरल हो रहा वीडियो