Viral Video: गुरुवार को जापान जा रहे बोइंग 777 जेटलाइनर को टेक ऑफ के तुरंत बाद ही लैंडिंग करनी पड़ी. वजह थी टेक ऑफ के वक्त एक पहिए का विमान से अलग हो जाना. जापान जा रहा यूनाइटेड एयरलाइन का विमान उड़ान के कुछ सेकेंड्स बाद ही हवाई अड्डे पर लैंड कर गया. लोगों को जब वजह पता लगी तो हर कोई हैरान रह गया. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.


दरअसल, सैन फ्रांसिस्को हवाई अड्डे से यूनाइटेड एयरलाइन के विमान बोइंग 777 को जापान के लिए उड़ान भरनी थी. विमान ने जैसे ही उड़ान भरी, वैसे ही इसका एक पहिया इससे हवा में ही अलग होकर एयरपोर्ट की स्टाफ पार्किंग में जा गिरा. वहां काम कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि पहिया गिरने से कई कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं. वहां के स्थानीय KRON4 ने बताया कि पहिया टेक ऑफ के कुछ सेकेंड्स बाद ही स्टाफ द्वारा इस्तेमाल की जानें वाली कारों के पार्क मे आ गिरा. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे विमान से उसका पहिया अलग होते दिख रहा है.


देखें वीडियो






लोगों की प्रतिक्रियाएं


वीडियो को @RadarBoxCom नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के वायरल होने के बाद इसे अब तक 31 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो वहीं कई लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है. लोग इस वीडियो पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...उड़ाते वक्त पहिए की जरूरत किसे है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...पहिए के बाद अब क्या गिरने वाला है, विमान का पंखा? एक और यूजर ने लिखा...यही तो है नया अमेरिका.


यह भी पढ़ें: Video: व्यूज के चक्कर में शख्स के साथ हुआ कुछ ऐसा, मेट्रो स्टेशन पर रील बनाने वाले 100 बार सोचेंगे