न्यूजीलैंड में इनदिनों बड़ी प्यारी तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में आसमान पर एक बड़ी कीवी बनी हुई नजर आ रही है. दरअसल न्यूजीलैंड में बने चैरिटी कोरू केयर के वार्षिक कार्यक्रम के दौरान विकलांग और बीमारियों से पीड़ित बच्चों को न्यूजीलैंड की हवाई यात्रा करने का अवसर मिला, जिससे वो पूरे न्यूजीलैंड का लुत्फ उठा सकें. इसलिए बोइंग 787 ने 50 बच्चों को यात्रा कराई.


वहीं इस दौरान पायलट ने आसमान पर प्लेन उड़ाते समय कीवी की डिजाइन बना कर सभी को हैरान और खुश कर दिया. जानकारी के मुताबिक कीवि न्यूजीलैंड का राष्ट्रीय पक्षी है इसलिए पायलट ने उसकी बड़ी सी डिजाइन बना डाली, जो अब वायरल हो गई है और सोशल मीडिया पर यूजर्स को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. दरअसल ये उड़ान न्यूजीलैंड स्थित चैरिटी कोरू केयर के वार्षिक कार्यक्रम का हिस्सा थी जो विकलांग बच्चों के लिए इस तरह के आयोजन करती रहती है.


ट्विटर पर शेयर हुई तस्वीर


प्लेन से यात्रा किए गए रास्ते की एक तस्वीर @Flightradar24 के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर की गई है, जिसके साथ एक कैप्शन भी दिया गया है, जिसमें लिखा है कि 'एक बोइंग 787 विकलांग और बीमारियों से ग्रसित 50 बच्चों को उनके जीवन की उड़ान में ले गया और वहां से एक तस्वीर खींची है. इस दौरान तस्वीर में एक विशाल कीवी की इमेज नजर आ रही है.



यूजर्स के रिएक्शन


ट्विटर पर शेयर होने के बाद इस पोस्ट को 4,000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. यूजर्स पायलट की काफी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने इसे बेहद खूबसूरत बताया. जबकि दूसरे यूजर ने कहा इंसानियत अभी भी जिंदा है.



इस यूजर ने कहा कि इंसानियत अभी भी जिंदा है



इस यूजर ने इसको खूबसूरत बताया



इसे भी पढ़ेंः


चक्रवात ‘ताउते’ ने मचाई तबाही, केरल-कर्नाटक-गोवा के बाद अब गुजरात की तरफ बढ़ा, कई लोगों की मौत


क्या लैब में बना कोरोना वायरस? दुनिया के 18 बड़े वैज्ञानिकों ने उठायी जांच की मांग