पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ के साथ दिखे संजय दत्त, सोशल मीडिया पर लोगों ने पूछे सवाल
ये तस्वीर किसी और स्टार की नहीं बल्कि बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त की है. जिसमें वो पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ के साथ दिख रहे हैं.
भारत और पाकिस्तान के रिश्ते हमेशा से ही कड़वाहट भरे रहे हैं. आतंकी हमलों को लेकर पाकिस्तान हमेशा से ही भारत के निशाने पर रहा है, ऐसे में खेल हो या फिर सिनेमा...पाकिस्तानियों से भारत में आमतौर पर परहेज किया जाता है. लेकिन अब एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसमें भारतीय सिनेमा स्टार और पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ एक साथ नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर लोगों ने उठाए सवाल
दरअसल ये तस्वीर किसी और स्टार की नहीं बल्कि बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त की है. जिसमें वो पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ के साथ दिख रहे हैं. फोटो में परवेज मुशर्रफ एक व्हील चेयर में बैठे हैं और संजय दत्त ठीक उनके सामने खड़े दिख रहे हैं. लेकिन इस फोटो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बवाल शुरू हो गया. लोग इस फोटो पर अलग-अलग रिएक्शन देने लगे. कुछ मुशर्रफ की हालत देखकर उनके स्वास्थ्य की चिंता करने लगे तो कोई इस बात का मजाक बनाने में भी पीछे नहीं रहा. वहीं ज्यादातर लोग ऐसे थे, जिन्होंने संजय दत्त की मुशर्रफ के साथ मुलाकात पर गुस्सा जाहिर किया. लोगों का कहना था कि, कारगिल के मास्टरमाइंड के साथ संजय दत्त आखिर क्या कर रहे हैं.
Former President #PervaizMusharraf and Indian actor #SanjayDutt met accidentally yesterday in #Dubai. pic.twitter.com/nyh7kygZUO
— Hani Qureshi (@HaniQureshi5) March 16, 2022
बताया जा रहा है कि संजय दत्त की मुशर्रफ से ये मुलाकात दुबई में हुई थी. सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस तस्वीर को एक जिम में ली गई बता रहे हैं. साथ ही इसे अचानक हुई मुलाकात बताया जा रहा है. हालांकि अब तक संजय दत्त की तरफ से इसे लेकर कोई सफाई नहीं आई है. फिलहाल इस तस्वीर ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा है और लोग लगातार इस पर अपनी राय दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें -
गंगुबाई काठियावाड़ी से स्टार बनी आलिया भट्ट ने कभी ठुकरा दी थीं ये फ़िल्में, कोई रहीं हिट कोई फ्लॉप
The Kashmir Files Film: 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म पर उमर अब्दुल्ला ने दिया रिएक्शन, कही ये बड़ी बात