Deepika Padukone ने एनिमेटेड वीडियो शेयर करके इस डिश को बताया "Emotion", देखिए क्या है ख़ास
Viral Animated Video: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने इंस्टाग्राम पर एक एनिमेटेड वीडियो साझा करते हुए कहा कि ये विशेष डिश उनके लिए एक 'इमोशन' है. देखिए ये स्वीट पोस्ट.
![Deepika Padukone ने एनिमेटेड वीडियो शेयर करके इस डिश को बताया Bollywood actress Deepika Padukone posted a animated video showing Rasam Rice dish as her emotion viral video on social media Deepika Padukone ने एनिमेटेड वीडियो शेयर करके इस डिश को बताया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/13/13930c90fce58d70c443e7dd0392b5001660387616873452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Deepika Padukone: हम सभी की कोई न कोई पसंदीदा डिश (Favourite Dish) होती है जिसे हम हमेशा खाना पसंद करते हैं. ये डिश ज्यादातर वही डिशेज होती हैं जिनके साथ हमारी बचपन की कुछ यादें भी जुड़ी होती हैं. दीपिका पादुकोण ने भी ऐसी ही एक डिश साझा किया है जो उन्हें पसंद है और ये भी बताया है कि ये उनके लिए एक "Emotion" से अधिक है.
दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर एक एनिमेटेड वीडियो (Animated Video) शेयर करके अपनी सबसे फेवरेट डिश के बारे में बताते हुए कहा है कि इसके साथ इनकी भावनाएं जुड़ी हुई हैं. क्या आप इस डिश का अनुमान लगा सकते हैं ? उसकी पसंदीदा डिश है- रसम और चावल.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
क्या लिखा है दीपिका पादुकोण ने
पादुकोण ने इस एनिमेटेड वीडियो को बनाने वाले इलस्ट्रेटर को भी टैग किया है और कैप्शन में लिखा है कि, "रसम और चावल एक भावना है...सच में." वीडियो को एक दिन पहले पोस्ट किया गया है और शेयर किए जाने के बाद से ये क्लिप तेज़ी से वायरल हो गई है. अब तक इस वीडियो को 5.5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के द्वारा शेयर किए इस एनिमेटेड वीडियो (Animated Video) को देखने के बाद जरूर आपको भी अपने बचपन की किसी फेवरेट डिश (Favourite Dish) की याद जरूर आ गई होगी.
ये भी पढ़ें:
Viral Post: इस जोक को समझने में Anand Mahindra को लग गए कुछ पल, देखते हैं आप कितनी देर में समझते हैं
Watch: बॉयफ्रेंड को गले लगाने के लिए दौड़ी लड़की, फिर अचानक ये हुआ तो वीडियो हो गया वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)