आम इंसान ही नहीं, बच्चों से अरबपति भी रहते हैं परेशान...यकीन न हो तो देख लीजिए अंबानी की शादी का ये वीडियो
Boris Johnson In Ambani Wedding Video: यूनाइटेड किंगडम के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी अनंत अंबानी शिरकत करने आए हुए थे. सोशल मीडिया पर बोरिस जॉनसन और उनकी फैमिली का वीडियो वायरल हो रहा है.
![आम इंसान ही नहीं, बच्चों से अरबपति भी रहते हैं परेशान...यकीन न हो तो देख लीजिए अंबानी की शादी का ये वीडियो boris johnson was seen in anant ambani wedding with his wife and children video goes viral on social media आम इंसान ही नहीं, बच्चों से अरबपति भी रहते हैं परेशान...यकीन न हो तो देख लीजिए अंबानी की शादी का ये वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/17/474b38ec86527f0dcf12d89229befe1a1721220545649907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Boris Johnson In Ambani Wedding Video: पिछले कुछ अरसे से सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी की शादी के ही वीडियो नजर आ रहे हैं. भारत में शायद ही इस प्रकार की कोई शादी अब तक हुई हो है. 12 जुलाई को भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी संपन्न हो चुकी है. इस शादी में देश-विदेश के तमाम बड़े जाने पहचाने सेलिब्रिटी मौजूद थे.
जिनमें हॉलीवुड स्टार से लेकर विदेश के कई दिग्गज राजनेताओं के नाम भी शामिल थे. इसी बीच अनंत अंबानी की शादी में यूनाइटेड किंगडम के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी शिरकत करने आए हुए थे. सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी की शादी से बोरिस जॉनसन और उनकी फैमिली का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है.
शादी में बच्चे संभालते नजर आए बोरिस जॉनसन
अक्सर जब कोई शादीशुदा मर्द अपने परिवार के साथ किसी शादी में जाता है. तो उसके साथ उसके बीवी और बच्चे भी जाते हैं. जहां अगर बच्चे एक से ज्यादा हों तो एक बच्चा बीवी संभालती है तो एक पति संभालता है. यह काम सबको करना पड़ता है. फिर भले ही आप आम आदमी हों या अरबपति हों या किसी देश के पूर्व प्रधानमंत्री. अनंत अंबानी की शादी में बोरिस जॉनसन गए हुए थे.
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपनी पत्नी कैरी जॉनसन और तीन बच्चों के साथ पहुंचे थे. दो बच्चों को तो कैरी जॉनसन अपने साथ ले जा रही थीं. तो वहीं एक छोटा बच्चा बोरिस जॉनसन अपनी गोदी में संभालते हुए नजर आ रहे थे. जिस तरह बोरिस जॉनसन ने बच्चे को पकड़े हुए था. उसे देखकर साफ पता लग रहा था. उन्हें इसकी बिल्कुल भी आदत नहीं है. सोशल मीडिया पर बोरिस जॉनसन का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन परिवार के साथ अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने मुंबई पहुंचे। pic.twitter.com/RLFfGZsw6n
— INDIA AAJ (@indiaaaj909) July 12, 2024
साल 2022 तक थे यूके के प्राइम मिनिस्टर
60 साल के बोरिस जॉनसन साल 2019 में यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बने थे. वह साल 2022 तक इस पद पर बने हुए थे. साल 2022 में उनकी जगह भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री पद का संभाला था. इससे पहले बोरिस जॉनसन साल 2008 से लेकर 2016 तक लंदन के मेयर भी रह चुके है. उससे बाद वह थेरेसा मे के कार्यकाल में विदेश मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं. बता दें बोरिस जॉनसन के संबंध भी ऋषि सुनक की तरह भारत से हैं. उनकी पूर्व पत्नी मरीना व्हीलर की मां दीप सिंह भारत के मशहूर लेखक खुशवंत सिंह की बहन थीं.
यह भी पढ़ें: महिला ने शेयर किया मरने के बाद का अनुभव, बोली स्वर्ग घूम कर आई हूं, खबर हैरान कर देगी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)