कोरोनावायरस महामारी ने पूरी दुनिया को परेशान कर रखा है. हर कोई बस अब इससे निजात पाना चाहता है. कई देशो में कोरोना वैक्सीन लोगों को दिए जाने का काम भी शुरू हो गया है. इन सबके बीच बोस्टन मेडिकल सेंटर के हेल्थ वर्कर्स का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में हेल्थ वर्कर्स कोविड-19 के वैक्सीन की पहली खेप आने की खुशी में नाचते दिख रहे हैं.


इस वायरल वीडियो ने दुनियाभर के लोगों का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बोस्टन मेडिकल सेंटर के बाहर हेल्थ वर्कर्स एक साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. सभी हेल्थ वर्कर्स फेस मास्क, शील्ड और स्क्रब पहने हुए हैं और अमेरिकी सिंगर लिज़ो के गाने “गुड ऐज़ हेल” पर एक साथ डांस कर रहे हैं.


बोस्टन मेडिकल सेंटर की सीईओ कैटे वॉल्स ने इस वीडियो को शेयर किया है. साथ ही उन्होंने इसे एक शानदार कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा, '' मुझे अपनी नौकरी पसंद है, क्योंकि हमारे साथ काम करने वाली लोगों की टीमें अपने सहयोगियों को टीके वितरित करती हैं. हम कोरोना वैक्सीन के आने का जश्न मना रहे हैं. ये हमारे लिए बहुत बड़ा दिन है.





इस वीडियो को देखने के बाद जमकर लोगों के रिएक्शंस आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि हेल्थ वर्कर्स का काम सतमुत काबिले तारीफ है. वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि जो स्वास्थ्यकर्मी इस बुरे दौर में हमारे साथ खड़े हैं, उनके लिए इससे अच्छा दिन नहीं हो सकता.हमारी तरफ से इन सभी को ढ़ेर सारा प्यार.


9 साल की बच्ची ने बनाई विश लिस्ट, क्रिसमस पर सांता क्लॉज से मांगा पांडा,पेंगविन और सांप

खंबे पर चढ़ी बिल्ली को उतारने के लिए फायर फाइटर्स ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन, देखें वीडियो