हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक छात्र के गले में पानी की बोतल का ढक्कन फंस जाता है. टीचर अपनी सूझबूझ से ढक्कन को बाहर निकाल देती है और बच्चे की जान बचा लेती है. दरअसल, एक बच्चा क्लास में बोतल से पानी पी रहा होता है. इसी दौरान गलती से बोलत का ढक्कन उसके गले में फंस जाता है, बच्चा तुरंत टीचर के पास जाता है और उसे इशारे से ढक्कन फंसने की बात बताता है. फिर टीचर तुरंत एक्शन लेते हुए हेइम्लीच मैनुएवर (Heimlich Manoeuvre) तकनीक का इस्तेमाल कर स्टूडेंट की जान बचा लेती है.


देखें वीडियो: 






अमेरिका के न्‍यूजर्सी में स्थित ईस्‍ट ऑरेंज कम्‍युनिटी चार्टर स्‍कूल की थर्ड ग्रेड में पढ़ने वाले छात्र रॉबर्ट ने डेली मेल और WABC से बात करते हुए इस बात की जानकारी दी है. उसने कहा- 'मैंने अपने दांतों की सहायता से पानी पीना शुरू किया, इसके बाद वॉटर बॉटल का ढक्‍कन मेरे गले में चला गया. मैंने इसकी सूचना तुरंत टीचर को दी. जिसके बाद टीचर ने उसे बाहर निकाल दिया". बता दें कि जिस टीचर ने बच्चे के मुंह से ढक्कन निकाला था, उस टीचर का नाम जेनकिंस है, उन्होंने पांच साल तक पढ़ाया है. इसके अलावा उन्होंने CPR और प्राथमिक इलाज की ट्रेनिंग भी ली है. जानकारी के मुताबिक टीचर ये ट्रेनिंग तब ली थी, जब वो प्री-स्‍कूल टीचर थीं.


ये वीडियो शेयर किए जाने के बाद से वायरल है. अब तक 40 लाख से ज्यादा बार वीडियो को देखा जा चुका है. वहीं 4 लाख से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं. वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग टीचर के काम की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 


ये भी पढ़ें:


जयमाला के दौरान दुल्हन ने दूल्हे पर जमकर बरसाए थप्पड़, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप


साथी की जान बचाने के लिए शेरों के दल से भिड़ी भैंसें, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो