Bitcoin Millionaire: महज 12 साल की उम्र में Bitcoin खरीदा, आज हैं करोड़पति! जानें एरिक फिनमैन की दिलचस्प कहानी
Bitcoin Millionaire: 2011 में जब एरिक 12 वर्ष के थे तो उन्होंने 10 डॉलर कीमत का एक बिटकॉइन खरीदा था.18 वर्ष की उम्र आते-आते एरिक बिटकॉइन से करोड़पति बन चुके थे.
Bitcoin Millionaire Erik Finman: बिटकॉइन क्रिप्टो करेंसी ने कितने ही लोगों की किस्मत बदल दी है और उन्हें रातों-रात अमीर बना दिया है. एक Bitcoin की कीमत 50 लाख रुपये के बताई जाती है. बिटकॉइन की बदौलत रातों-रात अमीर बनने वालों में एरिक फिनमैन भी है जो इस करंसी की वजह से सबसे कम उम्र में करोड़पति बनने वालों में शामिल हैं.
महज 12 वर्ष की उम्र में एरिक ने किया था बिटकॉइन में निवेश
2011 में जब एरिक 12 वर्ष के थे तो उन्होंने 10 डॉलर कीमत का एक बिटकॉइन खरीदा था. 15 वर्ष की उम्र में एरिक को जब स्कूल से निकाल दिया गया तो उन्होंने 100 बिटकॉइन खरीद लिए. इसके बाद एरिक ने एक एजुकेशन स्टार्टअप बॉटंगल शुरू किया. जब एरिक 17 वर्ष के हुए तो उन्होंने बॉटंगल को बेच दिया और 18 वर्ष की उम्र आते-आते एरिक बिटकॉइन से करोड़पति बन चुके थे. 19 वर्ष की उम्र में एरिक ने वास्तविक जीवन का निर्णाम डॉ. ऑक्टोपस सूट किया था. इसके बाद जब एरिक 20 वर्ष के हुए तो उन्होंने एक सैटेलाइट लॉन्च कर दिया था. गौरतलब है कि पिछले 10 वर्षों में एरिक फिनमैन की लगभग 100 Bitcoin होल्डिंग्स की कीमत 50 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है.
2021 में Bitcoin करोड़पति एरिक फिन मैन ने अपना स्मार्टफोन लॉन्च किया
साल 2021 में Bitcoin करोड़पति एरिक फिनमैन ने अपना खुद का स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसे फ्रीडम फोन का नाम दिया गया है. इस फोन की खासियत ये है कि ये पूरी तरह से बिना सेंसर के बनाया गया है. इसकी टैग लाइन फ्री स्पीट और प्राइवेसी फर्स्ट रखी गई है.
ये भी पढ़ें
Nutrela Isopure Gold से बढ़ाएं अपना स्टेमिना, प्रोटीन और विटामिन का प्राकृतिक स्रोत