Watch Video: छोटी-छोटी खुशियां हासिल करने के लिए इंसान क्या कुछ नहीं करता. रात दिन मेहनत करता है और पाई-पाई जुटाने के बाद ही अपने सपने साकार कर पाता है. असम से एक ऐसी घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने स्कूटी खरीदने के लिए पाई-पाई जोड़ी. उसकी आमदनी ज्यादा नहीं थी इसलिए स्कूटी खरीदने के लिए सिक्कों को ही इकट्ठा करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते उसके पास इतने सिक्के इकट्ठा हो गए जिसमें उसके सपनों की स्कूटी आराम से आ सकती थी.
सिक्कों को बोरों मेंं भरकर स्कूटी खरीदने पहुंचा शख्स
अब बारी थी स्कूटी खरीदने की. स्कूटी खरीदने के लिए वह शख्स उन सिक्कों को कई बोरों में भरता है और स्कूटी शोरूम के कर्मचारियों के सामने रख देता है. शख्स और उसके साथियों द्वारा एक के बाद एक कई बोरे शोरूम में लाता देख कर्मचारी सकपका जाते हैं. इससे पहले की वह उस शख्स से कुछ सवाल-जवाब करते वह उन्हें बताता है कि इसमें सिक्के हैं और वह स्कूटी खरीदने आया है. यह सुनकर शोरूम के कर्मचारियों के होश उड़ जाते हैं. बोरों में से सिक्कों को निकालने के लिए बड़े-बड़े टोकरे मंगाए जाते हैं और फिर शुरू होता है सिक्कों को गिनने का काम.
सिक्कों को गिनने के लिए शोरूम के सभी कर्मचारियों को लगाया जाता है और घंटों की मशक्कत के बाद वो सिक्कों को गिनने में कामयाब हो पाते हैं. जब शख्स से पूछा गया कि उसने इतने सिक्के कैसे इकट्ठा किए तो उसने बताया कि यह उसकी कई महीनों की सेविंग्स थी. उसने कहा कि उसे स्कूटी खरीदनी थी इसलिए उसने 7 से 8 महीने तक पाई-पाई जुटाकर ये सिक्के जमा किए थे.
यूट्यूब पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि यह शख्स कौन था इसका नाम तो उजागर नहीं किया गया है, लेकिन इतना जरूर पता चला है कि यह घटना असम की है. वीडियो को देखने के बाद लोग इस शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Watch: सड़क पर जा रहे ऑटो के पीछे कुछ इस अंदाज में बैठा दिखा शख्स, लोगों के छूटे पसीने
Watch: स्टेज पर दुल्हन के साथ दूल्हे ने की ऐसी खूबसूरत हरकत, हर कोई बन गया दूल्हे का फेन