Boy Broke 3500 Years Old Antique Piece: बच्चे भगवान का रूप होते हैं यह कहावत काफी पुरानी है. बच्चों की छोटी-मोटी गलतियों को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है. क्योंकि उन्हें यह पता ही नहीं होता कि वह गलती कर रहे होते हैं. बच्चों को चीजों की कीमत, चीजों का नुकसान, सही और गलत इन सब के भेद नहीं मालूम होते. इसीलिए जब किसी महत्वपूर्ण जगह जाया जाता है. तो बच्चों को थोड़ा समझा बुझा कर रखा जाता है कि कुछ ऐसा वैसा मत कर देना.


लेकिन बच्चे तो बच्चे होते हैं वह कब किसकी सुनते हैं. इजराइल में एक बच्चा अपने पिता के साथ म्यूजियम गया था. जहां पिता का थोड़ा सा ध्यान हटा और बच्चे ने 3500 साल पुराना एक एंटीक पीस तोड़ दिया. मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 


4 साल के बच्चे ने तोड़ा 35 साल पुराना एंटीक पीस


इजरायल के हेक्ट म्यूजियम में 23 अगस्त को एक हैरान करने वाला वाकया हुआ. म्यूजियम में 4 साल के बच्चे 3500 साल पुराना इतिहास तबाह कर दिया. आप सोच रहे होंगे 4 साल का बच्चा ऐसे कैसे कर सकता है. तो बता दें इजरायल की हाइफा यूनिवर्सिटी में बने म्यूजियम एक एलेक्स नाम का शख्स अपने 4 साल के बच्चे के साथ घूमने आया हुआ था.


इसी बीच एलेक्स के बेटे की नजर म्यूजियम में रखे 3500 साल पुराने एक बर्तन पर पड़ी. बच्चे ने जैसे ही बर्तन के अंदर झांकने की कोशिश की और उसे खींचकर देखना चाहा. इतने में ही वह जमीन पर गिर कर टूट गया. वहां मौजूद लोग यह देखकर हैरान रह गए. 


पिता ने कहा - 'बस अंदर देखना चाह रहा था'


3500 साल पुराने एंटीक पीस के टूट जाने पर 4 साल के छोटे बच्चों के पिता ने कहा 'मेरा बेटा यह देखना चाहता था कि बर्तन के अंदर क्या है. इसलिए उसने उसे खींचा, जिससे वह गिर गया' इसके बाद मैंने तुरंत सिक्योरिटी अधिकारी को इस घटना की सूचना दी.' 


2200 से 1500 इस पूर्व पुराना था


म्यूजियम से मिली जानकारी के मुताबिक यह एंटीक पीस लगभग 2200 से 1500 इस पूर्व के बीच का था. इसमें शराब या फिर जैतून का तेल रखा जाता था. म्यूजियम में रखी बाकी चीजों के मुकाबले यह काफी कीमती था. क्योंकि यह खुदाई के दौरान पूरा सही सलामत पाया गया था. 


म्यूजियम नहीं लगा था कांच


सामान्य तौर पर जब आप किसी म्यूजियम में जाते हैं तो वहां रखी एंटीक चीजों को आप सिर्फ दूर से ही देख सकते हैं. क्योंकि म्यूजियम में उनके चारों ओर कांच के दीवार बनी होती है. ताकि कोई हाथ ना लगा सके या किसी तरह की कोई हरकत ना कर सके. अगर यहां भी कांच होता तो शायद वह एंटीक पीस टूटने से बच जाता. बता दें हेक्ट म्यूजियम में एंटीक चीजों के लिए ग्लास वॉल नहीं लगाई जाती. ताकि लोग ऐतिहासिक चीजों को नजदीक से महसूस कर पाएं.


यह भी पढ़ें: हार्ट ट्रांसप्लांट से पहले खुशी से उछलने लगा मासूम बच्चा, डॉक्टर्स को कहा- मुझे नया दिल मिल रहा है