Watch: छोटे बच्चे की बैलेंसिंग ट्रिक देखकर आप हैरान रह जाएंगे, वायरल वीडियो देखें
Viral Video: वीडियो में आप देखेंगे कि एक प्यारा बच्चा लकड़ी के बोर्ड और बैरल पर बैलेंस (Balancing) बनाते हुए, बड़ी कुशलता से अपने सिर के ऊपर कटोरे रखता जाता है.
Trending: बच्चों के वीडियो अक्सर इंटरनेट यूजर्स के चेहरे पर मुस्कुराहट ला देते हैं. कुछ वीडियो में इनकी हरकतें देखते ही बनती है. ऐसे ही एक वीडियो में दिखने वाले एक असाधारण प्रतिभाशाली छोटे लड़के ने नेटिज़न्स को चकित कर दिया है.
ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो में छोटा लड़का तख़्त पर खड़ा दिखाई दे रहा है जिसे एक बेलनाकार वस्तु पर रखा गया है, जिसकी वजह से वो आगे पीछे होता रहता है. बच्चे के सिर पर कई कटोरे रखे हुए हैं. लकड़ी के तख़्त पर कुछ कटोरियाँ भी रखी जाती हैं जिस पर लड़का खड़ा होता है. फिर ये लड़का अपनी एक चाल से नीचे रखे इन कटोरों को उछलकर अपने सिर पर रख लेता है.
वीडियो देखें:
Didn't know physics had a son. pic.twitter.com/R7H3STltCw
— Engineering (@ENGlNEERlNG_) August 21, 2022
वीडियो हो रहा है वायरल
आपने वीडियो में देखा कि ये छोटा लड़का लकड़ी के बोर्ड पर रखे कटोरों को हवा में उछालकर अपने सिर के ऊपर रख लेता है, जो देखने में और भी ज्यादा रोचक लगता है. इस अनोखी कला के वीडियो ने नेटिज़न्स को स्तब्ध कर दिया है. हाल ही में ट्विटर पर शेयर की गई इस क्लिप को करीब 1.8 मिलियन व्यूज और 59 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं.
प्रतिभा का धनी है ये बच्चा
नेटीजेंस ने बच्चे की प्रतिभा और दिमागी संतुलन की जमकर प्रशंसा की है. एक यूजर ने लिखा है कि, "एआई और रोबोटिक्स (AI and Robotics) कई सदियों की प्रगति के बाद भी, सबसे उन्नत ह्यूमनॉइड रोबोट ( advanced humanoid robot) ऐसे कार्यों को करने में असमर्थ होगा. इंसान का संविधान बस एक चमत्कार है." एक अन्य यूजर ने कहा कि, "एक बार जब आप इसकी तरकीब सीख लेते हैं तो यह इतना कठिन नहीं है."
ये भी पढ़ें:
बढ़िया Video : ये प्रिंटर मशीन आपके लिए प्रिंट करेगी Dosa, वो भी खाने वाला, देखिए कैसे
Watch: भेड़ बने इंसानों की ऐसी हरकतें देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी, देखिए ये मजेदार Video