Smoking Viral Video: अक्सर युवाओं से लेकर बुजुर्ग लोगों को भी पब्लिक प्लेस से लेकर कहीं भी सिगरेट पीते देखा जाता है. सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. जिसके लगातार सेवन से फेफड़ों का कैंसर तक होने की संभावना होती है. ऐसे में जहां आए दिन लोगों को स्वस्थ रहने और धुम्रपान नहीं करने के लिए जागरूक किया जाता है. वहीं कुछ लोग अपनी इस गलत आदत को छोड़ने में नाकामयाब रहते हैं. 


फिलहाल सोशल मीडिया पर समय-समय पर हमें ऐसे वीडियो देखने को मिले हैं, जिसे देख सिगरेट पीने वाले इसे छोड़ने को मजबूर हो गए हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक शख्स दुकान के अंदर जैसे ही सिगरेट पीने के लिए लाइटर जलाता है. सिगरेट के साथ ही वह भी आग के गोले में बदल जाता है. जिसे देख यूजर्स के माथे से पसीना छूट गया है.






वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर सिगरेट पीने और धुम्रपान करने से रोका जा रहा है. वायरल हो रहे वीडियो को ट्विटर पर @OnlyBangersEth नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में हम एक शख्स को पहले दुकान के अंदर सोफे पर बैठा देखते हैं. फिर अचानक वह खड़ा होकर दुकान में टेबल के पास आता है और सिगरेट निकाल कर उसे जलाने लगता है.






इसी दौरान जैसे ही उसकी लाइटर जलती है, अचानक से तेज रोशनी के साथ लड़का आग का गोला बन जाता है. जिसे देख वहां मौजूद लोग सकते में आ जाते हैं. वीडियो को खबर लिखे जाने तक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं वीडियो को देख यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि दुकान के अंदर किसी प्रकार से गैस लीक होने के बाद भर गई थी. जिसकी जानकारी नहीं होने पर युवक ने सिगरेट जला दी थी, जिसके कारण आग लग गई. वहीं एक अन्य यूजर ने मजाक करते हुए कहा है कि क्या वह लोग अपनी फर्श को कैरोसीन से साफ करते हैं. फिलहाल ज्यादातर यूजर्स सिगरेट पीने से बचने की सलाह देते नजर आ रहे हैं.

















यह भी पढ़ेंः कपल Kiss से लेकर लड़कियों की लड़ाई तक... वायरल हो रहे मेट्रो के ये वीडियो! आपने देखे?