Trending Wedding Video: इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है, जिसके रुझान भी सोशल मीडिया पर दिखने लगे हैं. शादी में रीति-रिवाजों के साथ ही साथ दोस्तों और रिश्तेदारों की मस्ती भी साथ ही साथ चलती रहती है. कई बार इनकी मस्ती जब सिर के ऊपर से निकल जाती है, तब इनको सबक सिखाने के अलावा कोई चारा नहीं बचता है. ऐसा ही एक शादी का वीडियो सामने आया है, जिसमें स्टेज पर बैठी दुल्हन के गालों के साथ एक लड़का खेलने लगता है, जिसे देख दूल्हे को गुस्सा आ जाता है और उसकी जमकर पिटाई कर देता है.


वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में दूल्हा-दुल्हन को शादी के मंच पर वेडिंग चेयर पर बैठे हुए देखा जा सकता है. जब ये स्टेज पर होते हैं तभी वहां एक लड़का भी आ धमकता है और ये दुल्हन को एक बच्चे को तरह ट्रीट करता हुआ, उसके गालों से खेलने लगता है. लड़के के व्यवहार से दुल्हन भी अनकंफर्टेबल महसूस करने लगती है. लड़के की बचकानी हरकत देखकर सभी हैरान रह जाते हैं और तब दूल्हे का रिएक्शन देखने लायक होता है. दूल्हा अपनी जगह से उठता है और लड़के का गाल पर एक जोरदार थप्पड़ जड़ देता है. वीडियो देखकर आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है.


वीडियो देखिए:






बेहद फनी है ये वीडियो


शादी के इस मजेदार वीडियो (Funny Video) को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को ashiq.billota नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है. इस शादी के वीडियो को मूल रूप से कब और कहां से अपलोड किया गया है इसकी जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है. कई यूजर्स का कहना है कि ये वीडियो किसी प्रैंक का हिस्सा भी हो सकता है, जिसे सिर्फ शादी में कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए बनाया गया है.


ये भी पढ़ें: स्टेज पर दुल्हन ने लगाए ऐसे ठुमके, देखकर दूल्हे से नहीं रुकी हंसी