Stunt Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है दिल दहलाने वाले स्टंट का वीडियो, देखने वालों का केलेजा मुंह को आ गया
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़का दिखाई देता है. जो किले की ऊंचाई पर खड़ा हुआ है. वह अपने दोस्त का स्टंट वीडियो रिकॉर्ड करने जा रहा है. किले की चोटी के बगल में किले की दीवार है.
सोशल मीडिया पर आजकल लोग फेमस होने के लिए कुछ भी कर रहे हैं. पहले जहां सोशल मीडिया पर ज्यादातर असली टैलेंट देखने को मिलता था. अब लोग सिर्फ वायरल होने के लिए किसी भी चीज का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दे रहे हैं. इसके लिए वह किसी भी हद तक चले जा रहे हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़का एक पुराने किले में स्टंट करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो में उसने ऐसा स्टंट किया है कि देखने वाले हैरान रह गए हैं.
1 इंच फिसलता तो जान चली गई होती
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़का दिखाई देता है. जो कैमरा लेकर एक किले की ऊंचाई पर खड़ा हुआ है. वह अपने दोस्त का स्टंट वीडियो रिकॉर्ड करने जा रहा है. किले की चोटी के बगल में किले की दीवार है. लड़का ऊंचाई से भागते हुए आता है और उस दीवार पर कूद जाता है. दीवार काफी पतली होती है. लड़के के दोनों पैर रखने पर की जगह होती है. जैसे ही वह कूदता है वहां बैठा एक व्यक्ति भौंचक्का रह जाता है.
अगर जरा सा भी पैर एक इंच इधर-उधर होता तो वह लड़का कई सौ मीटर गहराई में जा गिरता. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @_kunalkushwaha नाम के यूजर ने शेयर किया है. अब तक इस वीडियो को 6 लाख के करीब बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे हैं इस स्टंट वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है टअगर किसी दिन तुम्हारी वीडियो आना बंद हो गई तो हम वजह समझ जाएंगे. एक लड़की ने कमेंट करते हुए लिखा है 'मैं आ रही हूं धक्का देने.' तो वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया है 'जिस दिन गिरोगे एडवांस में RIP.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'किसी दिन भाई पैनिक अटैक आ जाएगा मुझे.' एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया है 'पापा टेंशन फ्री हो जाते तेरे.'
यह भी पढ़ें: बेड पर लड़के की गोद में चढ़कर बैठ गई लड़की, लोगों ने पूछ लिया- ऐसे भी लव होता है क्या?