Trending Video: हर बार हम जैसा सोचते हैं वैसा ही हो यह तो जरूरी नहीं है. कई बार हमारी उम्मीद कुछ और होती है और हो कुछ और जाता है. हालांकि कभी कभी ऐसे मौके आपको हंसा भी देते हैं. जहां आपकी उम्मीदों से उलट काम होता देख आपका पोपट हो जाता है और आप उसे मजाक में जाने देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जिम करने गई एक लड़की का सभी के सामने पोपट हो गया. जिसे वह अपने सपनों का राजकुमार समझ रही थी असल में वो राजकुमार नहीं बल्कि पहलवान बनने आया था. वीडियो देख आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी.
लड़की का हुआ पोपट
वायरल हो रहे वीडियो में एक जिम दिखाई गई है, जहां एक लड़की जिम करते हुए ऐसी हास्यास्पद घटना का शिकार हो जाती है जिसे देखने के बाद कोई भी लड़की का मजाक बनाने लगेगा. आप खुद भी वीडियो देखकर यही कहेंगे कि दीदी का तो मोये मोये हो गया. असल में होता क्या है, कि जिम करने आई लड़की स्ट्रेचिंग मशीन के पास खड़ी होकर अपना पसीना सुखा रही होती है, तभी वहां एक लड़का आता है और वो प्रपोज करने की मुद्रा में लड़की के सामने बैठने लगता है. लड़की शर्म से अपने चेहरे पर हाथ रख लेती है और समझती है कि लड़का उससे प्यार का इजहार करेगा.
जिम करने आए लड़के को समझा सपनों का राजकुमार
अब यहां कहानी, वक्त और जज्बात सभी एक दम पलट जाते हैं. जैसे ही लड़का घुटनों के बल बैठता है वो स्ट्रेचिंग चैन उठाकर एक्सरसाइज करने लगता है. तभी लड़की को समझ आ जाता है कि आज अरमानों के साथ साथ खूब मजाक भी उड़ने वाला है, इसके बाद दीदी का मोये मोये हो जाता है और दीदी अपना पोपट बनवाकर वहां से निकल लेती है. वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ वैसे ही यूजर्स ने रिक्शन्स की झड़ी लगा दी.
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
दीदी का तो मोये मोये हो गया, बोले यूजर्स
वीडियो को official_anujkashyap134 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर जमकर मजे लेते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इसने तो बाजी ही पलट दी. एक और यूजर ने लिखा....करवा लिया दीदी पोपट? तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...दीदी का तो मोये मोये हो गया.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग