Viral Mall Video: सोशल मीडिया पर आपको तरह-तरह के वीडियो वायरल होते हुए दिखाई दे जाते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो देखने में काफी रोचक होते हैं जिनसे आपको कुछ सीख मिलती है. तो वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिनमें कोई सिर पैर की बात नहीं होती. लेकिन उन्हें देखने के बाद आप खिल खिला उठते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़का मॉल में चेंजिंग रूम में घुसता है और आने लगती हैं फिर लड़की की आवाज. 


लड़के ने मॉल में किया प्रैंक


आपने अक्सर प्रैंक करने के वीडियो देखे होंगे.  लेकिन यह वीडियो थोड़ा अलग है. इस तरह का प्रैंक पहली बार देखेंगे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़का मॉल में जाता है. फिर वह मॉल के चेंजिंग रूम में घुस जाता है. वहां से थोड़ी देर बाद लड़के के साथ लड़की की आवाज भी आने लगती है. लड़का और लड़की की बातों से लगता है कि कुछ बहुत संगीन हो रहा है. आवाज इतनी जोर से आती है कि मॉल में काम करें कर्मचारियों के कान खड़े हो जाते है. 


थोड़ी देर बाद चेंजिंग रूम के दरवाजे के बाहर माॅल के कर्मचारियों का जमावड़ा लग जाता है. वह लोग उस लड़के को बाहर आने के लिए कहते हैं. वह बाहर आ जाता है. माल के कर्मचारी उसे कहते हैं 'यह आप क्या कर रहे हैं? यह सब हमारे यहां अलाउड नहीं है.' लड़का कहता है मैंने तो कुछ भी नहीं किया मैं तो अंदर था अकेला. इसके बाद माॅल के कर्मचारी अंदर चेंजिंग रूम में जाकर देखते हैं. वहां कोई लड़की नजर नहीं आती. दरअसल लड़का ही लड़की की आवाज निकाल कर मॉल के कर्मचारियों पर प्रैंक कर रहा था. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 






 


लोग ले रहे हैं मजे


वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @terakyalenadena नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक डेढ़ लाख के करीब देखा जा चुका है. इस वीडियो पर लोगों के तरह-तरह के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' मार खाने का तरीका थोड़ा कैजुअल है' तो वही एक और यूजर ने लिखा है 'असली मोये-मोये तो आज हुआ है' एक और यूजर ने कमेंट किया है ' जिस दिन गंदे से पिटेगा सारा प्रैंक भूल जाएगा'


यह भी पढ़ें: कश्मीर में गिरी बर्फ तो नन्ही बच्चियों ने कही प्यारी बात, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है बच्चियों का रिएक्शन