Trending News: लड़कियों से 'फ्लर्ट' करके हफ्ते में लाखों रुपये कमाता है यह लड़का, क्लाइंट की लगती है लाइन
Trending News: अलबामा का एक लड़का इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है. दरअसल यह लड़का लड़कियों से फ्लर्ट करके हर हफ्ते लाखों रुपये की कमाई कर रहा है. उसके इस कारनामे के चर्चे काफी हो रहे हैं.
![Trending News: लड़कियों से 'फ्लर्ट' करके हफ्ते में लाखों रुपये कमाता है यह लड़का, क्लाइंट की लगती है लाइन Boy Earning 1.5 lakh rupees per week by flirting with girls, he did loyalty test Trending News: लड़कियों से 'फ्लर्ट' करके हफ्ते में लाखों रुपये कमाता है यह लड़का, क्लाइंट की लगती है लाइन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/09/0746294cdd2180ac335b64c9d1139e09_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral News: लड़कियों से फ्लर्ट (Flirt) करने को भारत में ठीक नहीं माना जाता. हमारे बड़े हमसे इन हरकतों से दूर रहने की सलाह देते हैं, लेकिन एक लड़का (Boy) ऐसा भी है जो इसे गलत साबित कर रहा है और लड़कियों से फ्लर्ट (Flirt With Girls) करके हर हफ्ते लाखों रुपये कमा रहा है. आपको सुनकर अजीब लग रहा होगा, लेकिन यह सच है. अमेरिका के अलबामा (Alabama) के एक लड़के ने इस काम को अपना प्रोफेशन बना लिया है और इससे वह लाखों की कमाई कर रहा है. उसके इस कारनामे के चर्चे काफी हो रहे हैं. चलिए आपको भी बताते हैं क्या करता है यह लड़का (Boy) और कैसे कमाता है लाखों रुपये.
सोशल मीडिया के जरिए होता है कनेक्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, अलबामा (Alabama) के येर्कवुड (Yerkwood) में रहने वाले जेवियर लॉन्ग (Jevier Loang) अनजान महिलाओं का लॉयल्टी टेस्ट (Loyalty Test) करने का काम करते हैं. इसके जरिए वो 1 हफ्ते डेढ़ लाख रुपये तक कमा लेते हैं. उन्होंने बताया कि वह अपने काम को फ्लर्ट से अंजाम देते हैं. उनके पास जिन महिलाओं के लॉयल्टी टेस्ट (Loyalty Test) का केस आता है, उनसे पहले वह सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए फ्लर्ट करते हैं. इससे वह देखते हैं कि महिला कैसे रिएक्ट करती है. इसके बाद वह उससे दोस्ती करते हैं और फिर उनके नजदीक आने की कोशिश करते हैं. इन प्रोसेस से वह आसानी से पता कर लेते हैं कि वह लड़की अपने पार्टनर (Partner) के लिए लॉयल है या नहीं.
ये भी पढ़ें : Watch: गुब्बारे से खेल रहे बंदर के बच्चे के साथ हुआ कुछ ऐसा, VIDEO देखकर छूट जाएगी हंसी
इस तरह हुई इस काम की शुरुआत
जेवियर का कहना है कि इस काम कि शुरुआत करते वक्त उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि ये मेरा प्रोफेशन (Proffesion) ही बन जाएगा. वह कहते हैं कि कुछ साल पहले इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक फॉलोअर ने अपनी गर्लफ्रेंड का लॉयल्टी (Girlfriend Loyalty Test) टेस्ट कराने के लिए मदद मांगी. उन्होंने उसकी मदद कर दी और इस घटना का एक वीडियो टिकटॉक (TikTok) पर शेयर किया. इसके बाद से बड़ी संख्या में लोग उनसे अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) का लॉयल्टी टेस्ट कराने के लिए संपर्क करने लगे. जब लोगों का रिस्पॉन्स अच्छा मिलने लगा तो इस काम के लिए वह चार्ज करने लगे. एक टेस्ट के लिए वह 744 रुपये चार्ज करते हैं. अगर कोई महिला टेस्ट में फेल होती है तो वह क्लाइंट का पैसा लौटा देते हैं. वह एक दिन में 15 हजार रुपये तक कमा लेते हैं. जेवियर अपने लॉयल्टी टेस्ट के रिजल्ट को टिकटॉक (TikTok) पर शेयर भी करते हैं.
ये भी पढ़ें : Watch: ये है सबसे महंगी मिठाई, कीमत इतनी कि किसी की पूरी सैलरी चली जाए
एक क्लाइंट ने दिए इतने पैसे
जेवियर का कहना है कि अब तक सबसे ज्यादा चार्ज मुझे 55 हजार रुपये का मिला है. इसे देने वाला शायद बहुत अमीर था. उसकी गर्लफ्रेंड लॉयल्टी टेस्ट में फेल हो गई थी, इसके बाद भी उसने जबरन ये पैसे दे दिए. वह कहते हैं कि मुझे किसी नौकरी की जरूरत नहीं पड़ती. मैं इसी काम से हफ्ते में 1 लाख 50 हजार रुपये तक कमा लेता हूं. टेस्ट में पास और फेल के आधार पर जेवियर कहते हैं कि जो लड़की अपने बॉयफ्रेंड को बिना बताए मुझे अपना नंबर दे देती है उसे मैं फेल घोषित करता हूं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)