Trending Cat Video: घर में बच्चों का होना एक आशीर्वाद होता है. बच्चों से ही परिवार में रौनक बनी रहती है और यदि घर में कोई पालतू जानवर हो तो सोने पे सुहागा वाली बात सार्थक हो जाती है. बच्चों को उनके साथ रहने वाले पालतू जानवर से बहुत ज्यादा अटैचमेंट रहता है और वो उनको बिलकुल अपने छोटे भाई बहन की तरह ही लाड दुलार करते हैं.


सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चे और एक बिल्ली के बीच की बातचीत को दिखाया गया है. बिल्ली खुले तौर पर अपने इंसानी भाई के लिए अपनी भावनाओं को दिखाती है. छूटा बच्चा भी बढ़कर अपनी प्यारी बिल्ली को गेल से लगा लेता है जो देखने में काफी दिलचस्प लगता है.


 


वीडियो देखिए:


 






वायरल है ये स्वीट वीडियो


वीडियो में आपने देखा कि एक बच्चा लकड़ी की बेंच के सपोर्ट सेक्शन पर बैठा है और उसकी पालतू बिल्ली धीरे से उसके पास आती है ताकि उसे डरे नहीं. जैसे ही बिल्ली उसके पास पहुँचती है, बच्चा बिल्ली को कसकर गले लगा लेता है. ये पूरा नजारा देखकर किसी का भी दिल पिघल जाएगा.


इस दिल छू लेने वाले वीडियो को ट्विटर पर "Buitengebieden" नाम के पेज से शेयर किया गया है जो अक्सर ऐसे ही रोचक और मजेदार वीडियो अपने 1.9 मिलियन फॉलोअर्स के साथ शेयर करता रहता है. इनके नए वीडियो पोस्ट करने का इनके ट्विटर फॉलोवर्स बेसब्री से इंटर करते हैं. इस वीडियो को धरे करते समाय कैप्शन में लिखा गया है कि, "best friends". ये वीडियो तेज़ी से ऑनलाइन वायरल हो रहा है.


ये भी पढ़ें:


बंदरों के साथ बच्चे को खेलता देख हैरान रह जाएंगे आप