बेसबॉल मैच चल रहा था, तभी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने मैदान में दौड़ा युवक, Video में देखिए फिर क्या हुआ
Viral Video: वीडियो में दिखाया गया है कि बेसबॉल मैच के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड को अलग अंदाज में प्रपोज करने के लिए एक युवक दौड़ते हुए प्लेग्राउंट में चला जाता है.
Propose Video: प्यार करने वालों के लिए एक दूसरे को प्रपोज करना सबसे हसीन पलों में से एक होता है और अगर आपका प्रपोजल सामने वाला मंजूर कर ले तो इंसान खुशी से झूम उठता है. इसलिए अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए कुछ लोग बिलकुल आउट ऑफ द वे जाकर इस दिन को बिलकुल खास बना देना चाहते हैं ताकि सामने वाला इतना अधिक इंप्रेस हो जाए कि न कहने का सवाल ही न उठे. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है, जिसमें एक युवक अपने प्यार का इजहार करने के लिए किसी फाइव स्टार होटल या रोमांटिक प्लेस में नहीं बल्कि बेसबॉल मैच के मैदान में घुस जाता है.
जी हां, बिलकुल ठीक पढ़ा आपने...एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसे देख कोई भी हैरान रह जायेगा. वीडियो में जुआरेज़ नाम के युवक को बेसबॉल मैदान (Baseball Ground) में दौड़ते हुए और घुटने के बल बैठकर अपनी प्रेमिका जिसका नाम सावेद्रा है, को प्रपोज़ करते हुए दिखाया गया है. आगे जो होता है उसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.
वीडियो देखिए:
Proposal gone wrong at Dodger Stadium 💀 pic.twitter.com/qankLwE5sW
— maze (@Mazeaveli) March 31, 2023
वीडियो में आपने आगे देखा कि डोजर स्टेडियम (Dodger Stadium, Los Angeles, California) में एक युवक के लड़की को प्रपोज करने के लगभग तुरंत बाद, कुछ गार्ड उससे निपटते हैं और उसे बेसबॉल मैदान से बाहर ले जाते हुए वीडियो में दिखाई देते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ये सब तो ठीक है, लेकिन इतना पंगा लेने के बाद लड़की का की जवाब आया...? आपको बता दें कि लड़की ने लड़के का प्रपोजल स्वीकार कर लिया जिसकी जानकारी लड़के और लड़की दोनों ने अपने अपने वॉल पर शेयर की है.
ये रही दोनों की प्रपोजल के बाद की तस्वीर:
She said Yes ⚾️💍 pic.twitter.com/klczfq3wES
— maze (@Mazeaveli) March 31, 2023
क्या कहा लड़की ने...
सावेद्रा ने अपने निजी इंस्टाग्राम पेज पर भी इस प्रपोजल के बारे में बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है कि, "थोड़ा सा चरम है, लेकिन वह एक LEO है... आप क्या उम्मीद कर सकते हैं? और निश्चित रूप से मैंने हाँ कहा!”
ये भी पढ़ें: "बाबा मैं तेरी मलिका" गाने पर डांस कर रही थी दुल्हन, देखकर रोने लगा पिता...