साइकिल में फिट कार दी कार की स्टीयरिंग, लड़के की जुगाड़ देख एलन मस्क भी हो जाएंगे हैरान
एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रही है. जहां एक स्कूल के बच्चे के देसी जुगाड़ लगाते हुए साइकिल को कार बना दिया है. बच्चे की देसी जुगाड़ के वीडियो पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
![साइकिल में फिट कार दी कार की स्टीयरिंग, लड़के की जुगाड़ देख एलन मस्क भी हो जाएंगे हैरान boy fits car steering in cycle with desi jugad video gets viral on social media साइकिल में फिट कार दी कार की स्टीयरिंग, लड़के की जुगाड़ देख एलन मस्क भी हो जाएंगे हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/26/5f1a017da35f45354123392f09d2304f1708947590190907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Desi Jugad Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर तरह-तरह के वीडियो दिखाई दे जाते हैं. जिनमें लोगों की अजीब अजीब तरह की हरकतें देखने को मिलती हैं. कुछ लोगों की हरकतें आपको हंसती है. तो कुछ लोगों की हरकतें आपको भावुक कर देती हैं. वहीं कुछ लोगों की हरकतें ऐसी होती है जो आपको हैरानी में डाल देती है. ऐसी ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जहां एक स्कूल के बच्चे के देसी जुगाड़ लगाते हुए साइकिल को कार बना दिया है. बच्चे की देसी जुगाड़ के वीडियो पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
साइकिल में लगाई कार की स्टीयरिंग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बच्चा स्कूल जाता हुआ दिखाई दे रहा है. बच्चा साइकिल से स्कूल जा रहा है. अब आप कहेंगे साइकिल से स्कूल जाने में कौन सी अलग बात है कई बच्चे जाते हैं. दरअसल इस बच्चे की साइकिल कुछ खास है. इस बच्चे की साइकिल कोई आम साइकिल जैसी नहीं है बल्कि यूनिक है. बच्चे ने देसी जुगाड़ लगाते हुए. साइकिल के हैंडल को हटा दिया है. और उसकी जगह कार की स्टीयरिंग लगा दी है. वीडियो में बच्चा मस्त नॉर्मल साइकिल की तरह ही कार की स्टीयरिंग वाली साइकिल चलाता हुआ दिखाई दे रहा है. लड़के की जुगाड़ ऐसी है कि एलन मस्क भी एक बार देखकर हैरान रह जाए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
लोग दे रहे हैं रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @arvindkashyap7364 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 25 लाख के करीब लोग लाइक कर चुके हैं. इस वीडियो पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा है 'बच गया छोटू अभी लग जाती फोटू.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'ब्रेक कैसे लगाते हो भाई ब्रेक कहां है.' एक और यूजर ने लिखा है 'भाई मानना पड़ेगा तेरे टैलेंट को.'
यह भी पढ़ें: बिहार में फ्री फायर गेम खेलते हुए लड़कों से बढ़ी नजदीकी, मिलने के लिए घर छोड़कर भागी 4 लड़कियां, मामला हुआ वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)