Trending News: ज्यादातर लोग अक्सर अपने आस-पास रहने वाले दिव्यांग बच्चों पर ध्यान नहीं देते हैं. स्कूलों में भी दिव्यांग बच्चे अपनी शारीरिक अक्षमता के कारण कई खेलों में भाग भी नहीं ले पाते हैं. जिसके चलते उनका शारीरिक विकास रुक जाता है. उनके दोस्त भी कम होते हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसे देख यूजर्स अपना दिल हार बैठे हैं.
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में एक स्कूली बच्चे को अपने दिव्यांग दोस्त की खेल के दौरान मदद करते देखा जा रहा है. दिव्यांग बच्चा भी अपने क्लासमेट्स के साथ खेल में शामिल हो पाता है. इस वीडियो को देख ज्यादातर यूजर्स की आंखों में आसूं आने के साथ ही चेहरे भी खिल गए हैं. यह वीडियो हमारे समाज को नई उम्मीद देने के साथ ही प्रेरणा भी दे रहा है.
वीडियो को फ्रेड नाम के शख्स ने ट्विटर पर शेयर किया है. जिसमें देखा जा रहा है कि लंच टाइम के दौरान कुछ बच्चे स्कूल के प्लेइंग ग्राउंड पर एक खेल-खेलते नजर आ रहे हैं. जिसमें एक सुपर एक्टिव लड़का व्हीलचेयर पर बैठे अपने दोस्त को भी खेल में शामिल करता है और उसकी बारी आने पर उसकी व्हीलचेयर को धक्का लगाकर रेस में शामिल कर एक चक्कर लगाकर वापस लाता है.
बच्चे के ऐसा करने से दिव्यांग बच्चे के साथ ही वहां खड़े बाकी छात्र भी उसकी सराहना करते हैं और खुश हो जाते हैं. वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 1.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं हर कोई इस पर अपने रिएक्शन कमेंट करते देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: नींद से उठकर अंगड़ाई ले रही थी बिल्ली, तभी उसके साथ हुई ऐसी घटना
Viral Video: सोते हुए पांडा को खाना देने आती है महिला, तभी हुआ कुछ ऐसा, देखें वीडियो