Trending Video: बच्चे बहुत ही टैलेंटेड होते हैं और आजकल इंटरनेट के जमाने में उनके लिए कोई भी चीज सीख पाना बहुत मुश्किल नहीं रह गया है. आजकल के बच्चों को बढ़िया डांस करते, सिंगिंग करते और कई तरह की कला का प्रदर्शन करते हुए देखा जाता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़के ने देसी जुगाड़ से अपना एक ड्रम बैंड तैयार किया है और उसे बजाकर अपना टैलेंट दिखा रहा है.
ट्विटर पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें आप देखेंगे कि सड़क किनारे बैठे एक छोटे लड़के ने प्लास्टिक के एक खाली डिब्बे को ही ड्रम बना लिया है और बड़ी खूबसूरती से उसे बजा रहा है. लड़का जो म्यूजिक इस कबाड़ से निकाल रहा है, उसे सुनकर लगता है कि वो मानो असली ड्रम ही बजा रहा हो. उसके इस देसी जुगाड़ वाले ड्रम से भी वो उतनी ही खूबसूरत धुन निकाल ले रहा है. ये सब देखने-सुनने में बहुत लाजवाब लगते हैं.
वीडियो देखिए:
देसी जुगाड़ से बनाया
वीडियो देखकर ये सीख मिलती है कि आर्थिक रूप से कमजोर होने के बावजूद अपने टैलेंट को दिखा पाना मुमकिन है. इस छोटे लड़के ने ये बात साबित कर दिखाई है कि इसके अंदर भी टैलेंट कूट-कूटकर भरा हुआ है. ऐसे टैलेंटेड बच्चे कभी कभी ही देखने को मिलते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये लड़का अपनी कला से कैसे लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रह है.
लड़के की हो रही है वाहवाही
लड़के के इस शानदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर "@TansuYegen" नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. चंद सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 3 लाख 98 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, वहीं 15 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है और इस लड़के की जमकर तारीफ भी है.
ये भी पढ़ें: