मेरठ में मुस्लिम युवक की पिटाई! पहले कपड़े फाड़े फिर लगवाए धार्मिक नारे, भड़क उठे यूजर्स
मामला वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स दो भागों में बंट गए हैं. कुछ इसे बेबुनियाद आरोप बता रहे हैं तो कुछ ने इसे लिंचिंग की नियत से अंजाम देना बताया है.
मेरठ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने इंटरनेट को दो भागों में डिवाइड कर दिया है. यहां एक युवक के पिता का आरोप है कि उसके बेटे को रास्ते में कुछ लोगों ने रोका . इसके बाद उसका नाम पूछकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. उससे धार्मिक नारे लगवाए और कपड़े तक फाड़ दिए. मामला वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स दो भागों में बंट गए हैं. कुछ इसे बेबुनियाद आरोप बता रहे हैं तो कुछ ने इसे लिंचिंग की नियत से अंजाम देना बताया है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
19 साल के मुस्लिम युवक से लगवाए धार्मिक नारे?
पुलिस ने रविवार को बताया कि मेरठ के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के 19 साल के छात्र को कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया, उसके साथ मारपीट की गई और उसे धार्मिक नारे लगाने के लिए मजबूर किया गया, घटना तब हुई जब वह शहर के मोदीपुरम इलाके में शूटिंग प्रैक्टिस से घर लौट रहा था. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि दावे "असत्यापित हैं और घटना के पीछे कोई अंदरुनी विवाद हो सकता है."
इतना पीटा कि बेहोश हो गया, लड़के के पिता ने लगाए आरोप
लड़के के पिता ने कहा, "वे मेरे बेटे को एक बंद स्विमिंग पूल वाले इलाके में ले गए और उसे 'जय श्री राम' बोलने के लिए मजबूर किया , फिर उसके कपड़े उतार दिए और उसे तब तक पीटा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया, फिर उसके सामान के साथ भाग गए. थोड़ी देर बाद, उसे होश आया, वह अपनी बाइक को घर चलाने में कामयाब रहा और घर में घुसने के तुरंत बाद फिर से बेहोश हो गया." लड़के का नाम आफताब आलम सैफी है.
यह भी पढ़ें: यूनिवर्सिटी की छात्रा ने स्टेज पर उतारा टॉप, डांस देख यूजर्स बोले, अश्लीलता की हद है, देखें वीडियो
भड़क उठे यूजर्स
मामला जैसे ही वायरल हुआ वैसे ही सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी. लोग घटना को अलग अलग एंगल देकर जोड़ने लगे. एक यूजर ने लिखा...हवाओं में जहर घुला हुआ है, केवल दिल्ली ही नहीं हर तरफ जहर है. मैं प्रदूषण की बात नहीं कर रहा हूं. एक और यूजर ने लिखा...अंदरूनी मामले को धार्मिक रूप दिया जा रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...पुलिस कहां सोई हुई है, हर तरफ गुंडों का आतंक है.
यह भी पढ़ें: इश्योरेंस का पैसा उठाने के लिए भालू बन करते थे गाड़ियों पर अटैक! पुलिस ने दबौच कर यूं सिखाया सबक