Watch: खड़ी हुई गाड़ी पर एक्सरसाइज करने लगा लड़का, हुआ कुछ ऐसी कि सर के बल बुरी तरह गिरा
Trending Video: जोश जोश में इस शख्स ने कुछ ऐसा कर दिया जिसके बाद इस शख्स के पास पछताने के अलावा कोई और चारा नहीं बचा.
![Watch: खड़ी हुई गाड़ी पर एक्सरसाइज करने लगा लड़का, हुआ कुछ ऐसी कि सर के बल बुरी तरह गिरा boy performing hand stand on standing car gets disbalance and falls badly watch video Watch: खड़ी हुई गाड़ी पर एक्सरसाइज करने लगा लड़का, हुआ कुछ ऐसी कि सर के बल बुरी तरह गिरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/13/673ee72bd827f7db1a2e8ff5939e5148_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Funny Video: सोशल मीडिया पर एक से एक मजेदार वीडियोज सामने आते रहते हैं. ये वीडियोज इंटरनेट पर भी खूब वायरल रहते हैं. ऐसे ही एक वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. वीडियों में एक शख्स जोश में होश खो बैठा और खड़ी गाड़ी पर ही हैंडस्टेंड करने लगा. ये करतब करना इस शख्स को काफी भारी पड़ गया. जोश जोश में इस शख्स ने कुछ ऐसा कर दिया जिसके बाद इस शख्स के पास पछताने के अलावा कोई और चारा नहीं बचा.
दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है उसमें आप देख सकते हैं कि सड़क किनारे कुछ कार पार्क की हुई हैं. वहीं, एक लड़का कार के पिछले हिस्से पर चढ़कर कुछ करतब दिखाने की कोशिश कर रहा है. इस दौरान उसके कुछ दोस्त इसका वीडियो शूट कर रहे होते हैं. आप देख सकते हैं कि लड़का कार पर हैंड स्टैंड करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन अगले ही पल कुछ ऐसा घटता है, जिसकी कल्पना लड़के और उसके दोस्तों ने भी नहीं की होगी. हैंड स्टैंड करते ही लड़का कार के बैक ग्लास पर जाकर धड़ाम से गिरता है.
यहां देखिए पूरा वीडियो
— The Darwin Awards (@AwardsDarwin_) December 4, 2021
वीडियो देखने के बाद साफ है कि जिस अंदाज में ये लड़का गिरा उससे इसे काफी ज्यादा चोट भी आई होगी. लेकिन शर्म के कारण ये लड़का तुरंत उठकर खड़ा हो जाता है और नॉर्मल होने की एक्टिंग करता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़के के गिरने के बाद उसके दोस्त ठहाके लगाने लगते हैं.
ये भी पढ़ें: Trending News: सोशल मीडिया पर छाया तेलंगाना का बुनकर, माचिस की डिब्बी में फिट होने वाली साड़ी बनाई
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर द डार्विन अवार्ड्स नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 4 दिसंबर को अपलोड हुए इस वीडियो को अब तक 2 लाख 10 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, लगभग 450 लोग इसे लाइक कर चुके हैं. इसके अलावा वीडियो पर ढेरों लोगों ने कमेंट भी किया है.
ये भी पढ़ें: Watch: गधे को अचानक आया गुस्सा, फिर देखिए सवारी कर रहे शख्स की कर दी ऐसी हालत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)