Trending Video: मुंबई लोकल में अक्सर खतरनाक स्टंट करने का वीडियो वायरल होता रहता है. लोग रील्स बनाने के लिए अपनी जान तक को जोखिम में डाल रहे हैं. कुछ दिन पहले रील्स बनाने के चक्कर में एक युवती की खाई में गिरने से मौत हो गई थी. इसके बावजूद भी लोग स्टंट करने और रील बनाने से बाज नहीं आते. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें फरहत नाम का एक लड़का मुंबई लोकल ट्रेन के दरवाजे से खुद घसीटते हुए स्टंट कर रहा है. इस दुर्घटना में उसने अपना एक हाथ और एक पैर गंवा दिया है, जिसका वीडियो 14 जुलाई से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


लोकल ट्रेन में दिखा रहा था खतरनाक स्टंट


पुलिस और सेंट्रल रेलवे के अनुसार एक शख्स जिसका नाम फरहत शेख है, अक्सर ट्रेन के साथ खतरनाक स्टंट करता रहता है. ऐसे में मार्च में उसने एक स्टंट किया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल था. इसके बाद उसने 14 अप्रैल को मस्जिद स्टेशन पर एक और स्टंट किया था जिसमें उसने अपना एक हाथ और एक पैर गंवा दिया था. 14 जुलाई को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस उसके घर पहुंची और उससे घटना की जानकारी ली, जहां उसने उपरोक्त घटना के बारे में बताया


देखें वीडियो






सेंट्रल रेलवे ने वीडियो साझा कर फैलाई जागरुकता


ऐसे स्टंट करने वाले और रील बनाने वालों के खिलाफ रेलवे ने सख्त एक्शन लेते हुए कार्यवाही भी की है. ऐसे में पुलिस फरहत शेख के घर पहुंची जहां फरहत शेख का वीडियो बना कर पुलिस ने लोगों को जागरूक किया. सेंट्रल रेलवे ने वीडियो साझा करते हुए लिखा..." सेंट्रल रेलवे ने इस वायरल वीडियो से स्टंट करने वाले की पहचान कर ली है, जिसने बाद में एक अन्य स्टंट के दौरान अपना एक हाथ और पैर खो दिया था. सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए त्वरित कार्रवाई की गई. हम सभी यात्रियों से आग्रह करते हैं कि वे जीवन-घातक स्टंट से बचें और ऐसी घटनाओं की रिपोर्ट 9004410735/139 पर करें." 


अब ये UPSC क्लियर कर सकता है


वीडियो को सेंट्रल रेलवे के आधिकारिक एक्स पेज से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 लाख 27 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में यूजर्स वीडियो को लेकर अपने रिएक्शन दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अब यह यूपीएससी का एग्जाम निकाल सकता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...जा बेटा अब करके दिखा स्टंट.


यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं प्यार में गिर जाना... बीच सड़क लड़की को गोद में उठाकर भागने लगा शख्स, फिर टूट गए दांत