Video: सोशल मीडिया पर अक्सर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. आमतौर किसी लड़ाई का या फिर कहीं किसी हरकत का वीडियो वायरल होता रहता है. इनमें से कुछ वीडियो आपको हंसाते हैं. तो कुछ वीडियो आपको रुला देते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसे देखने के बाद आप इमोश्नल तो हो ही जाएंगे साथ ही पुरानी यादों में भी खो जाएंगे. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.
लड़के ने बुजुर्ग के लिए गाया किशोर कुमार का गाना
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में ट्रेन में एक बुजुर्ग ट्रेन में अपने मोबाइल फोन पर किशोर कुमार का गाना 'तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा तो नहीं' सुनते हुए दिखाई दे रहे हैं. बुजुर्ग इस गीत को सुनके अपने आप में ही खोए हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच पास में ही बैठा लड़का उस बुजुर्ग को सरप्राइज दे देता है. लड़का किशोर कुमार का वही गाना गाने लगता है. थोड़ी ही देर बाद वह बुजुर्ग भी उस लड़के के साथ वह गीत गाते गाने लगते हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @hardikmehtamusic नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अबतक डे़ढ लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
लोग कर रहे हैं तारीफ
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है इल वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे है. कई लोग इस पर कमेंट करके भी रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने बुजुर्ग की पहचान बताते हुए कमेंट किया 'प्रो. एस. आर. संथानम, फिलहाल मेरे स्कूल में प्रोफेसर हैं. मैं इस वर्ष पास आउट हो जाऊँगा. यह सबसे अच्छी रीलों में से एक जो मुझे मिली हैं.' एक ओर यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'खूबसूरत गीत..दिख रहा है कि आप दोनों कितने प्यारे हैं..चीयर्स.'
यह भी पढ़ें: Viral Wedding Card: फौजी और डॉक्टर की शादी का यूनिक वेडिंग कार्ड हुआ वायरल, लोग तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे