Video: बचपन में सिखाया जाता है की अनजान लोगों पर भरोसा नहीं करना चाहिए. लेकिन आजकल बच्चे इस बात को नजरअंदाज कर देते हैं. जिसका खामियाजा उन्हें उन्हें बाद में भुगतना पड़ता है. कभी-कभार अनजान शख्स आपके अपने जाल में फंसाकर आपके साथ फ्राॅड कर देते हैं. ऐसा ही कुछ हो रहा है वायरल हो रहे इस वीडियो में. जहां एक लड़की ऑटो में बैठकर जा रही होती है. और अनजान लड़कों पर भरोसा कर लेती है. इसके बाद उसके साथ जो होता है उसे देखकर आप उस पर तरस भी खाएंगे. और आपको हंसना भी आएगा. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 


लड़की को बेवकूफ बनाकर छीना फोन


वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की ऑटो में बैठकर कहीं जा रही है. लड़की जिस ऑटो में बैठकर जा रही है वह ऑटो साइड से खुला हुआ है. तभी लड़की के बगल से एक बाइक पर दो लड़के आते हैं. उनमें से एक लड़का लड़की को कहता है. क्या मैं आपका नंबर ले सकता हूं. जवाब में लड़की रहती है हां बिल्कुल. इसके बाद वह लड़का लड़की से कहता है. आप अपना फोन दीजिए मैं आपके फोन में अपना नंबर टाइप कर देता हूं. इसके बाद लड़की उस लड़के को अपना फोन देती है. लड़की जैसे ही फोन देती है. लड़का फोन लेकर भागने लगता है. और  आगे बैठे हैं बाइक चलाने लड़के से कहता है भगा तेज भगा. देखते ही देखते लड़की के साथ मोये-मोये हो जाता है. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 






 


लोग कर रहे हैं कमेंट


वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @amaar_bapa नाम के पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो कब तक 5 हजार से ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है. इस पर लोगों की काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'चोरी करने का तरीका थोड़ा कैजुअल है.' एक और यूजर ने लिखा है 'और दे दो फोन लड़कों का चक्कर.' एक और यूजर ने लिखा है ' बहुत बढ़िया बेच दे फोन जाके पार्टी कर लियो.'


यह भी पढ़ें: Video: मेट्रो में बैठने के लिए शख्स ने खोजा ऐसा अनोखा तरीका, सवारियों ने खुद ही दे दी सीट