सोशल मीडिया पर यूं तो कई तरह के वीडियो वायरल हो जाते हैं, वायरल होने के लिए कोई अपनी जान जोखिम में डाल रहा है तो कोई अजीब तरह की हरकतें करता दिख रहा है.कई तरह के अजीब फूड्स की वीडियो भी वायरल होती रहती है. लेकिन कभी कभी कुछ वीडियोज ऐसी भी वायरल हो जाती है जो हमारे दिल को छू जाती है.


ऐसी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो एक बच्चे की मेहनत को बयां कर रही है. वीडियो दिल्ली का बताया जा रहा है. दिल्ली के फोटोग्राफर हरप्रीत सिंह ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि फुटपाथ पर एक बच्चा पढ़ाई करता दिख रहा है बच्चा पढ़ाई करने के साथ साथ अपने पास रखे सामान भी बेचता दिख रहा है


यहां देखें वीडियो






वीडियो में देखा जा सकता है कि फोटोग्राफर बच्चे के पास जाकर उससे उसका नाम पूछता है तो बच्चा अपना नाम पवन बताता है.आगे पूछने पर बच्चा खुद को छठी क्लास का छात्र बताता है और कहता है कि उसके पापा कोलकाता में रहते हैं और वो दिल्ली में रहकर हेयर बैंड बेचता है. बच्चा फोटोग्राफर को अपने पास रखे हेयर बैंड भी दिखाता है.वीडियो को @ireelitforyou नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और अभी तक 10 मिलियन लोग वीडियो को देख चुके हैं. वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, कमला नगर मार्केट में इस बच्चे को पढ़ाई करते देखा, पूछने पर बताया कि वो अपने परिवार को सपोर्ट करता है और उसके पिता कोलकाता में रहते हैं.मुझे इसका डेडिकेशन पसंद आया तो मैंने कुछ शॉट्स ले लिए.


यूजर्स के आ रहे हैं कमेंट्स
इस वीडियो पर कई यूजर्स अपने अपने कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मैं इस बच्चे से मिल चुका हूं, इसी यूजर ने आगे लिखा कि मैंने जब इस बच्चे से पूछा कि क्या कोई मदद चाहिए तो उसने साफ मना कर दिया और कहा कि आप सिर्फ मेरे रबर बैंड ले लीजिए. यह सुनकर मेरी आंखों से आंसू आ गए. एक और यूजर ने लिखा कि यह पक्का घर का बड़ा बेटा होगा.


मदद के लिए आगे आ रहे हैं लोग
कई यूजर कमेंट करके बच्चे के हौसले को दाद दे रहे हैं और कई यूजर बच्चे की मदद के लिए आगे भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि पढ़ने वाला कहीं भी पढ़ सकता है बच्चे ने इस कहावत को बड़ी गंभीरता से लिया है.


यह भी पढ़ें: सांड ने क्रिकेट के मैदान में घुस के मचाई तबाही, बैटर ही नहीं फील्डर्स भी जान बचाकर भागे, देखें वीडियो