Video: क्रश से चाहता था किस, दोस्त ने कर दिया ऐसा प्रैंक, शख़्स को यकीन करना हुआ मुश्किल, देखें मजेदार वीडियो
वीडियो में एक क्लास रूम में एक लड़का खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है. उसके पीछे उसका एक दोस्त खड़ा हुआ है. जिसने उसकी आंखों को अपने हाथों से ढक दिया है. इतने में वहां एक लड़का आता है और कर देता है ऐसा काम.
![Video: क्रश से चाहता था किस, दोस्त ने कर दिया ऐसा प्रैंक, शख़्स को यकीन करना हुआ मुश्किल, देखें मजेदार वीडियो boy wants to kiss his girlfriend but friend did prank with him video goes viral on social media Video: क्रश से चाहता था किस, दोस्त ने कर दिया ऐसा प्रैंक, शख़्स को यकीन करना हुआ मुश्किल, देखें मजेदार वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/04/ff8224b6220350c2b2fd84a4eb07bb501707036198841907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Prank Video: सोशल मीडिया पर अक्सर आपको तरह-तरह के वीडियो वायरल होते हुए दिखाई दे जाते हैं . कुछ वीडियो आपको कुछ सिखाकर चले जाते हैं. तो वहीं कुछ वीडियो आपको हंसाकर चले जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़के के साथ उसके दोस्त मिलकर ऐसा प्रैंक कर देते हैं. जो अगर उसे बाद में पता चलेगा तो उसे बहुत दुख होगा. सोशल मीडिया पर लोगों को बहुत पसंद आ रहा है यह वीडियो.
दोस्तों ने कर दिया लड़के के साथ गंदा वाला प्रैंक
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक क्लास रूम में एक लड़का खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है. उसके पीछे उसका एक दोस्त खड़ा हुआ है. जिसने उसकी आंखों को अपने हाथों से ढक दिया है. इतने में वहां एक लड़का आता है. और उस लड़के को किस कर लेता है. लड़के के आंखें खोलने से पहले ही किस करने वाला लड़का चला जाता है और उसके सामने एक लड़की खड़ी कर दी जाती है. ताकि उसे ऐसा लगे वह किस लड़के ने नहीं बल्कि उस लड़की ने किया है. जैसे ही लड़का अपनी आंखें खोलता है. उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता. उसे यह पता ही नहीं चलता. उसके साथ उसके दोस्तों ने प्रैंक कर दिया है. सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
लोगों ने लिए खूब मजे
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ohh_school_life नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 24 हजार के करीब लोग लाइक कर चुके हैं. इस वीडियो पर लोगों के काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' भाई का दिल गार्डन गार्डन हो गया.' एक और यूजर ने कमेंट किया है ' कितना खुश है भाई शब्दों में बयां ही नहीं कर पा रहा है.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'बहुत गलत हुआ भाई के साथ.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)