Video: शादी समारोह में युवक ने की खुलेआम हर्ष फायरिंग, पुलिस ने हिरासत में लिया
Viral Video: हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करते देखा गया है. जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया.
Firing Viral Video: इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. हमारे देश में अक्सर लोगों को धूम-धड़ाके के साथ शादी का आयोजन करते देखा जाता है. शादी में जहां पटाखों से लेकर डीजे की धुन सुनाई देती है. वहीं, कुछ लोगों को हर्ष फायरिंग करते भी देखा जाता है. जोकि खतरनाक साबित हो सकता है.
फिलहाल अब हर्ष फायरिंग पर कई कड़े नियम कानून बनाए गए हैं और हर्ष फायरिंग को बैन कर दिया गया है. ऐसे में एक वीडियो उत्तर प्रदेश के रायबरेली से हाल ही में सामने आया है. जिसमें एक युवक को शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करते देखा जा सकता है. जिसके बार उत्तर प्रदेश पुलिस भी हरकत में आ गई है. पुलिस की ओर से कहा गया है कि वह जल्द से जल्द जांच कर कार्रवाई कर रही है.
#उत्तरप्रदेश के #रायबरेली में वैवाहिक समारोह के दौरान एक युवक को हर्ष फायरिंग करते देखा गया, जिसका वीडियो अब
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) February 5, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सलोन थाना क्षेत्र का मामला... यूपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया और शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की भी कार्रवाई हो रही है. pic.twitter.com/I50s1lLssP
शादी समारोह में हर्ष फायरिंग
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. ट्विटर पर इस वीडियो को नरेंद्र सिंह नाम के एक यूजर ने पोस्ट किया है. इस वीडियो में काली रंग की जींस और टीशर्ट पहने एक युवक हर्ष फायरिंग करते नजर आ रहा है. जिसके बाद वह मुस्कुराते देखा जा सकता है. जानकारी के अनुसार यह मामला रायबरेली के सलोन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
पुलिस ने की कार्रवाई
फिलहाल वीडियो सामने आने के बाद यूपी पुलिस ने इसे संज्ञान में ले लिया है. यूपी पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर यह मामला रायबरेली पुलिस को सौंप गया. जिसमें रायबरेली पुलिस की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि वीडियो नवंबर 2022 का है. हर्ष फायरिंग मामले में युवक को हिरासत में लिया गया है और उसका शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी हो रही है.
यह भी पढ़ेंः Video: सांप ने खाना समझकर निगल ली प्लास्टिक पाइप