लाल चूड़ियां, नकली बाल और लिपस्टिक, GF के लिए लड़की बनकर Exam देने पहुंचा BF, ऐसे पकड़ा गया
पंजाब के फरीदकोट जिले में बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज ने पैरामेडिकल के लिए भर्ती निकाली थी और इसके लिए परीक्षा का आयोजन किया है. वहीं यह लड़का लड़की बन कर एग्जाम सेंटर पर पहुंच गया.
भारत में नौकरी की मारामारी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. इस समय भारत में बेरोजगार दर इंडिया में सबसे ज़यादा है. जिसके चलते लोग नौकरी पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. नौकरी को लेकर पंजाब से ऐसी ही एक हैरान कर देने वाले खबर सामने आई है. जिसे सुन आप भी हैरान रह जाएंगे.
एक लड़के ने लड़की गेटअप बनाया और एक्जाम देने पंहुच गया. पंजाब के फरीदकोट जिले में बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज ने पैरामेडिकल के लिए भर्ती निकाली थी और इसके लिए यूनिवर्सिटी ने एक्जाम करवाया था. वहीं यह लड़का एक लड़की बन कर एग्जाम सेंटर पर पहुंच गया.
लड़का पेपर देने के लिए बना लड़की
रविवार को पंजाब में हेल्थ वर्कर के लिए 806 पदों और इसके साथ ही 83 अन्य पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया। बता दें कि, इस परीक्षा के लिए तीन जिलों में सेंटर बनाया गया। जिसमें फरीदकोट, फिरोजपुर और कोटकपूरा जिला का नाम शामिल रहा। इस दौरान फरीदकोट के कोटकपुरा शहर के डीएवी पब्लिक स्कूल में भी सेंटर बनाया गया था। जहां एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।
डीएवी पब्लिक स्कूल में एक लड़का पेपर देने के लिए लड़की बन कर आया। हालांकि, डीएवी पब्लिक स्कूल के अधिकारियों को इस अभ्यार्थी पर शक हुआ और उन्होंने बायो मेट्रिक मशीन से इस लड़के को रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद इस लड़के पर कानूनी कारवाही की गई।
शादीशुदा औरत का किया भेष धारण
नौकरी पाने के लिए इस लड़के ने एक नव विवाहिता का गेटअप बनाया था. फाजिल्का की परमजीत कौर नाम की लड़की का यह पेपर था. लेकिन उसकी जगह फर्ज़ीवाड़े के ज़रिए एक लड़का पेपर देने पहुंच गया. जब पेपर देने आए लड़के पर शक हुआ था तब उससे पूछताछ की गई. जिसके बाद पता चला कि, यह एक लड़का है. इस लड़के ने पेपर देने के लिए लिए फर्जी वोटर कार्ड और आधार कार्ड भी बनाया था.
यह भी पढ़ें- Video: फ्लाइट से लेकर मेट्रो तक, राम मंदिर के उद्घाटन से पहले भक्तिमय हुआ माहौल, सबने एक सुर में गाया- 'राम आएंगे'