Rajasthan Viral Video: प्यार में इंसान कुछ भी करने को तैयार हो जाता है. यहां तक कि यदि गर्लफ्रेंड से मिलना हो तो इंसान आधी रात में भी उसके घर पहुंच सकता है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शख्स अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आधी रात को पहुंचता है. लेकिन लड़की के परिवार वालों को इसकी भनक लग जाती है. शख्स लड़की के परिवार वालों से बचने के लिए कूलर में छिप जाता है. लेकिन शख्स की ये तरकीब काम नहीं आती है.
जानें कैसे पकड़ा गया शख्स
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स लड़की के परिवार वाले से बचने के लिए देसी जुगाड़ करता है. वो कूलर में जाकर छिप जाता है. लेकिन शख्स की ये तरकीब काम नहीं आती है. लड़की के परिवार वाले उसे रंगे हाथों पकड़ लेते हैं. शख्स को कूलर में देख हर कोई हैरान हो जाता है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो राजस्थान का है. 29 सेकेंड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, लोग इसपर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
ये भी पढ़ें-