प्यार में पागल हुआ शख्स! अपने छाती के बाल नोचकर बना डाला प्रेमिका के लिए तकिया, देखें VIDEO
Viral Video: एक शख्स ने अपनी लॉन्ग डिस्टेंस गर्लफ्रेंड के लिए अजूबा तकिया तैयार किया है. लॉन्ग डिस्टेंस की वजह से इस शख्स की गर्लफ्रेंड उसे याद कर रही थी. इस वजह से शख्स ने उसे स्पेशल गिफ्ट दिया.
Viral Video: प्यार में पड़ा इंसान अपनी प्रेमिका के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहता है. इस दौरान लोग ऐसे-ऐसे काम कर गुजरते हैं, जिस पर आसानी से भरोसा कर पाना मुश्किल होता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने अपनी प्रेमिका के लिए कुछ ऐसा किया जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल इस शख्स ने अपने सीने का बाल नोचकर उससे अपनी प्रेमिका के लिए एक अनोखा तकिया तैयार किया है, जो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है.
सीने के बाल से गर्लफ्रेंड के लिए बनाया तकिया
प्रेमी-प्रेमिकाओं पर बनी फिल्में तो आपने बहुत देखी होगी. इस वीडियो में एक शख्स ने अपनी लॉन्ग डिस्टेंस गर्लफ्रेंड के लिए अजूबा तकिया तैयार किया है. दरअसल इस प्रेमी की प्रेमिका उससे दूर रहती है. उस वजह से उसने अपने सीने के बालों को नोच कर एक तकिया तैयार किया. वीडियो में यह शख्स अपने सीने के बालों को नोचता नजर आ रहा है और फिर उसे दिल के आकार में तकिए पर चिपका देता है. तकिए के तैयार होने के बाद यह शख्स उस पर सिर रखकर सोता नजर आ रहा है.
View this post on Instagram
इस वजह से बनाया तकिया
दरअसल, इस शख्स की प्रेमिका दूरी की वजह से इसे बहुत मिस करती है. जब इसे ये महसूस हुआ कि इसकी प्रेमिका अकेली महसूस करती है और उदास-उदास रहती है तो इस शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड को यह स्पेशल गिफ्ट देने की सोची. ताकि उसे इस शख्स की कमी महसूस नहीं हो.
इस शख्स को लगा कि इस तकिये पर सोने से उसकी गर्लफ्रेंड को उसकी कमी महसूस नहीं होगी. ऐसा करने में इस शख्स को कई महीने लग गए. शख्स की यह क्रिएटिविटी ज्यादातर यूजर्स को पसंद नहीं आया. इससे पहले ऐसे कई वीडियो वायरल हो चुके हैं जिसमें प्रेमी अपनी प्रेमिका को मनाने के लिए मोबाइल टावर पर चढ़े थे.
ये भी पढ़ें: यशराज मुखाटे ने 'लप्पू सा सचिन' पर बना डाला ऐसा गाना...कि लोगों की नहीं रुक रही हंसी, देखें VIDEO