Trending News : आजकल अधिकतर स्मार्टफोन फेशियल रिकग्निशन लॉक के साथ आते हैं. फोन में मौजूद डेटा व अन्य निजी जानकारियों को सुरक्षित रखने के लिए इसे सबसे बेस्ट माना जाता है. क्योंकि यूजर के चेहरे के बिना ऐसे फोन अनलॉक नहीं हो सकते, लेकिन एक लड़के ने इस लॉक फीचर का फायदा उठाते हुए अपनी सोती हुई गर्लफ्रेंड का फोन अनलॉक किया और उसके बैंक अकाउंट से करीब 18 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए. आइए आपको पूरा मामला विस्तार से बताते हैं.
चीन की घटना
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना चीन की है. यहां हुआंग नाम का एक लड़का रहता है. हुआंग की उम्र 28 साल है. डॉन्ग नाम की लड़की इसकी गर्लफ्रेंड थी. दोनों पिछले साल दिसंबर में एक होटल में रुके थे. इस दौरान दोनों काफी देर तक बात करते रहे. बीच में लड़के ने उसे कुछ खाना बनाकर खिलाया था. आरोप है कि लड़के ने उस खाने में नींद की गोली मिला दी थी. ऐसे में डॉन्ग उसे खाने के बाद बेहोश हो गई.
ये भी पढ़ें : बेटी की आईडी से कॉलेज में लिया एडमिशन, यंग लड़कों को किया डेट, फिर महिला के साथ हुआ ये...
खाने में दी थी नींद की गोली
डॉन्ग के बेहोश होने के बाद हुआंग ने उसका फोन उठाया और फेस के सामने मोबाइल रखकर लॉक खोल दिया. इसके बाद उसने मोबाइल में मौजूद AliPay से अपने खाते में 18 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए. यही नहीं हुआंग ने AliPay का पासवर्ड भी बदल दिया. डॉन्ग को जब मामले की जानकारी हुई तो उसने पुलिस में शिकायत दी.
ये भी पढ़ें : Watch: शादी के मंडप में दुल्हन ने दूल्हे की मांग में भरा सिंदूर, फिर दूल्हे ने कर दिया ये काम
लड़के को मिली 3.5 साल की कैद
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. अप्रैल में हुआंग की गिरफ्तारी हुई. इसके बाद केस की सुनवाई कोर्ट में चलने लगी. पिछले दिनों कोर्ट ने हुआंग को दोषी ठहराते हुए 3.5 साल की जेल की सजा सुनाई है.