Trending News : ब्रिटेन में इन दिनों एक बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के चर्चे खूब हो रहे हैं. दरअसल महिला की कंप्लेंट पर उसके बॉयफ्रेंड को जेल भेज दिया गया है. इस शिकायत की वजह बॉयफ्रेंड की गंदी हरकत है, जिसके कारण महिला को यह कदम उठाना पड़ा. आइए जानते हैं.


क्या है मामला


डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन की 24 साल की लुसी लियर (Lucy Lear) वर्ष 2013 में 26 साल के डेल बास्टिन (Dale Bastin) से जुड़ीं. पहले दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया फिर रिलेशनशिप में आ गए. 2015 में उनका एक बच्चा भी हुआ. कुछ साल बाद दोनों में झगड़ा हो गया और दोनों ने अलग होने का फैसला किया. हालांकि कुछ दिनों बाद दोनों में सुलह हो गई और दोनों साथ रहने लगे.


अचानक हाथ लगा फोन तो उठ गया भरोसा


दोनों के रिश्तों में अब सबकुछ ठीक चल रहा था कि दिसंबर 2019 में अचानक लुसी के हाथ बास्टिन का मोबाइल लगा. उन्होंने बस देखने के लिए उनका फोन चेक किया. इस दौरान वह बास्टिन के मोबाइल में फोटो गैलरी को देखकर दंग रह गईं. दरअअल मोबाइल में उनकी 30 से अधिक न्यूड फोटो थी. ये फोटो बास्टिन ने तीन साल में चुपके से क्लिक कीं थीं.


शिकायत के बाद 6 महीने की मिली जेल


कुछ दिनों तक देखने के बाद लुसी का सब्र टूट गया और उसने अप्रैल 2020 में पुलिस को इसकी शिकायत की. जुलाई 2021 में कोर्ट ने बास्टिन को 6 महीने की जेल की सजा सुनाई. कोर्ट ने बास्टिन पर लुसी के साथ आगे किसी भी तरह के संपर्क में आने पर भी रोक लगा दी. ब्रिटेन की एक न्यूज एजेंसी को लुसी ने बताया कि मैं बास्टिन से बहुत प्यार करती थी, लेकिन उसने मेरे साथ जिस तरह का व्यवहार किया उससे मुझे नहीं लगता कि मैं फिर कभी किसी आदमी पर भरोसा कर पाऊंगी.


ये भी पढ़ें


Viral Video: देश की राजधानी में घटी 'लखनऊ थप्पड़ कांड' जैसी घटना, दिल्ली में बीच सड़क पर कार से खींचकर महिला ने कैब ड्राइवर को पीटा


Paytm IPO listing के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, यूजर्स बोले- निवेशकों को लगा चूना!