पारंपरिक साड़ी पहन लड़कों ने किया लड़कियों की तरह डांस, वीडियो देख हो जाएंगे कंफ्यूज्ड
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक हैरतअंगेज डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें तीन लड़कों को लड़कियों की तरह तैयार होकर साड़ी पहनकर डांस करते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई हैरान नजर आ रहा है.
![पारंपरिक साड़ी पहन लड़कों ने किया लड़कियों की तरह डांस, वीडियो देख हो जाएंगे कंफ्यूज्ड boys danced like girls after Wearing traditional sarees in viral video पारंपरिक साड़ी पहन लड़कों ने किया लड़कियों की तरह डांस, वीडियो देख हो जाएंगे कंफ्यूज्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/21/993714b1b56c155d52e19bc5eeb524061684642356769212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन हमें डांस के कई वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. जिनमें हम कंटेंट क्रिएटर से लेकर डांसर्स तक के काफी मजेदार डांस देखने को मिलते रहते हैं. अक्सर कुछ कंटेंट क्रिएटर लड़कों को लड़की की तरह बनकर डांस करते देखा गया है. हाल ही के दिनों में ऐसे कई वीडियो देखने को मिले भी हैं. फिलहाल इस बीच तीन छोटे लड़कों का वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. जो की लड़की की तरह सजधज कर लाड़ी पहने डांस करते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, किसी स्कूल फंक्शन के दौरान बच्चों को पारंपरिक अंदाज में साड़ी पहने देखा जा रहा है. जो की लड़की की तरह ही तैयार होकर डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को पहली नजर में देख यह बताना काफी मुश्किल है कि वीडियो में दिख रही लड़की असलियत में लड़का है. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख यूजर्स काफी हैरत में पड़ते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
लड़की बनकर डांस कर रहे बच्चे
वीडियो को इंस्टाग्राम पर एमपी धसवंत नाम की प्रोफाइल से पोस्ट किया गया है. वीडियो में एक स्कूल के फंक्शन के दौरान तीन लड़कों को लड़की की तरह तैयार होकर बच्चियों के बीच डांस करते देखा जा रहा है. इस दौरान तीनों बच्चे बालों में चमेली की लटों को लपेटे हुए और पारंपरिक साड़ी पहने नजर आ रहे हैं. वीडियो में सभी को अवन इवान फिल्म के हिट सॉन्ग 'दीया दीया डोले' पर डांस करते देखा जा रहा है.
यूजर्स को भाया वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर हर कोई बेहद पसंद कर रहा है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर एक लाख 27 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, वहीं हर कोई इस पर अपने रिएक्शन देते हुए कमेंट कर रहा है. एक यूजर ने लिखा कि वह अभी भी कंफ्यूज्ड है. वहीं ज्यादातर यूजर्स ने बच्चों के डांस की काफी सराहना की है. कुछ यूजर्स ने इसे बेहद प्यारा डांस बताया है.
यह भी पढ़ेंः खतरनाक मगरमच्छ को पीठ पर लादकर खुलेआम टहल रहा बच्चा, रोंगटे खड़े कर देगा मंजर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)