रफ्तार से दौड़ती मालगाड़ी पर युवकों ने किया खतरनाक 'स्टंट', Video देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Stunt Video Viral: सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो काफी सर्कुलेट किया जा रहा है. इस वीडियो में दो युवकों ने चलती मालगाड़ी पर स्टंट को अंजाम देने की कोशिश की है.
Stunt On Moving Train: फिल्मों में हीरो के स्टंट्स को देखकर आजकल युवाओं ने भी खतरनाक करतब दिखाना शुरू कर दिया है. उन्हें लगता है कि फिल्मों में दिखाए गए स्टंट्स को वह भी बहुत आसानी से कर सकते हैं. हालांकि कई बार इसका गंभीर खामियाजा भुगतना पड़ जाता है. आपने सोशल मीडिया पर खतरनाक स्टंट कर रहे लोगों को सबक मिलते जरूर देखा होगा. यहां तक कि कुछ युवकों की इसके चलते मौत भी हो जाती है. लेकिन फिर भी लोग ऐसा करने से बाज नहीं आते. कुछ लाइक्स और व्यूज़ के चक्कर में वो अपनी जिंदगी को खतरे में भी डालने को तैयार हो जाते हैं.
सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो काफी सर्कुलेट किया जा रहा है. इस वीडियो में दो युवकों ने चलती मालगाड़ी पर स्टंट करने की कोशिश की है. दोनों युवक मालगाड़ी की दो बोगी के बीच में खड़े हैं और बिना शर्ट के अपनी मसल्स दिखा रहे हैं. उन्हें इस बात का भी खौफ नहीं उनके ऊपर से हाईटेंशन तार जा रहा है, जिससे करंट लगने पर एक बार में ही काम तमाम हो सकता है. युवक बस अपनी ही धुन में हैं.
पुलिस ने लिया मामले का संज्ञान
वीडियो के वायरल होने के बाद अब पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया है. अपर पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार ने कहा कि एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक मालगाड़ी पर खड़े होकर खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को फेसबुक पर एक आदित्य राणा नाम के अकाउंट यूजर ने पोस्ट किया है. पुलिस अब इन दोनों युवकों की तलाश कर रही है.
यूजर्स ने जताई चिंता
वीडियो देखने वाले यूजर्स ने भी युवकों की इस करतूत पर चिंता जाहिर की है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी ने इस तरह के खौफनाक स्टंट को अंजाम दिया हो. इससे पहले भी कई लोग इस तरह की करतूतों को अंजाम दे चुके हैं. कई लोगों की तो जान तक चली गई है. फिर भी आए दिन ऐसी वीडियोज़ सामने आ रही हैं.
ये भी पढ़ें: खाना खाने के बाद बिल्कुल न करें ये 3 काम, वरना पता भी नहीं चलेगा और कब बीमार पड़ गए