Video: लड़कों ने धांसू जुगाड़ से शूट की "लो बजट फिल्म"... वीडियो देखकर हंसी नहीं रुकेगी
Funny Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ लड़कों को चप्पल और एक मोबाइल फोन कैमरा का इस्तेमाल करके फिल्म शूट करने की एक्टिंग करते हुए दिखाया गया है, जो काफी फनी है.
Film Shooting Trending Video: अगर आपको लगता है कि किसी मूवी के सीन को शूट करने के लिए महंगे-महंगे इक्विपमेंट की जरूरत पड़ती है तो आप गलत सोच रहे हैं. सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लड़कों को बिना किसी संसाधन के सिर्फ चप्पल और मोबाइल कैमरा की मदद से मजेदार ढंग से एक सीन को शूट करते हुए देखा गया है.
वायरल हो रहे इस फनी वीडियो (Viral Funny Video) में एक लड़के को सीन को शुरू करने के लिए अपनी चप्पल का इस्तेमाल करते हुए देखा गया है. वीडियो में प्रोड्यूसर ने लो बजट फिल्म बनाने के लिए अपना जुगाड़ू दिमाग लगाया है. वायरल वीडियो में कुछ लड़के एक स्कूल में मोबाइल के जरिए शूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. बड़ी बजट फिल्म में शूटिंग के दौरान बढ़िया विजुअल्स पाने के लिए रोलिंग कैमरा का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, इस वायरल वीडियो के प्रोड्यूसर के पास संसाधनों की कमी थी, लेकिन दिमाग की कोई कमी नहीं थी जनाब के पास. डायरेक्टर ने धांसू जुगाड़ लगाया और कैमरा रोलर की जगह पर एक वर्किंग स्टाफ को फर्श पर लिटा दिया जो मोबाइल से शूटिंग करता है, जबकि, दूसरा स्टाफ, फर्श पर लेटे इस लड़के की टांग पकड़कर नीचे की तरफ खींचता रहचा है, जो कैमरा रोलर की कमी को पूरा कर देता है.
वीडियो देखिए:
When your movie budget is $20 pic.twitter.com/OdBmW4I9VL
— The Figen (@TheFigen_) February 18, 2023
वायरल है धांसू जुगाड़ का ये वीडियो
इस वायरल वीडियो में क्लैपर लोडर के लिए भी एक स्टाफ लड़के को देखा जा सकता है. उसके पास क्लैपर वाली तख्ती नहीं है इसलिए शूटिंग स्टाफ स्लीपर लेकर खड़ा है. जैसे ही डायरेक्शन मिलता है वैसे ही वो चप्पल से नॉक कर शूट काउंट करता है. ये सब देखने में काफी मजेदार लगता है. वीडियो देखकर साफ समझ आता है कि ये एक नाटकीय शूटिंग चल रही है, फिर भी इन लड़कों का धांसू जुगाड़ देखकर किसी की भी हंसी छूट जायेगी.
शशि थरूर ने भी किया वीडियो लाइक
इस मजेदार और दिलचस्प वीडियो को ट्विटर पर TheFigen नाम की आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ दिए गए कैप्शन में लिखा है कि, "जब आपकी फिल्म का बजट 20 डॉलर हो" इस वीडियो को अब तक 202K व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं वीडियो को 5,657 यूजर्स ने लाइक भी किया है, जिसमें राजनेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: बीच सड़क रील बना रही थी लड़कियां, अचानक कुत्ते ने आकर कर दी शर्मनाक हरकत