Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग अपनी जान की बाजी लगाने से पीछे नहीं हटते हैं. यहां तक कि अब तो बच्चों के ऊपर पर भी रील बनाने का धून इस तरह से हावी को गया है कि वे भी खतरनाक स्टंट करने लगते हैं. कई बार रेलवे ट्रैक पर रील बनाने के चक्कर लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.


इस तरह के खतरनाक रील बनाने से रोकने के लिए कई बार रेलवे की तरफ से जागरुकता अभियान भी चलाया गया है, लेकिन लोग इसे हल्के में लेकर टाल देते हैं. इस दिनों फिर से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आप डर जाएंगे.


रील बनाने के धुन ट्रेन से टकराया सिर- Video


दरअसल इस वीडियो में नजर आ रहा है कि तीन शख्स को रील बनाने का ऐसा धुन सवार है कि इन सबको अपनी जान की बाजी लगाने से भी परहेज नहीं है. इस वीडियो में तीन शख्स रेल की पटरी पर खड़ा होकर चिल्ला रहा होता है. इसमें दो बच्चा नजर आ रहा है जिसमें से एक के हाथ में शीशे की बोतल है. वहीं दूसरा बच्चा ट्रैक पर ट्रेन का इंतजार कर रहा दिखाई दे रहा है.


तभी उस ट्रैक पर ट्रेन आ जाती है, जिसके बाद दो बच्चा ट्रैक से नीचे उतर जाता है और ट्रेन को देखकर बोतल दिखाते हुए चिल्लाता नजर आ रहा है. वहीं तीसरा शख्स ट्रेन के बहुत करीब आने के बाद ट्रैक से उतरता है.






हालांकि इस तीसरे शख्स को रील बनाने का ऐसा नशा चढ़ा होता है कि तेज रफ्तार में जा रही ट्रेन के बिल्कुल करीब जाकर वीडियो शूट कराना चाहता है. तभी अचानक ट्रेन से उसके सिर पर जोर से टक्कर लगती है और वह शख्स जमीन पर चारों खाने चित्त हो जाता है.


वहां मौजूद थे और भी बच्चे


वायरल हो रहे इस वीडियो में नजर आ रहा है कि जहां ये लोग रील बना रहे हैं वहां और भी बहुत से बच्चे मौजूद हैं. इस तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं, जिसमें रील बनाने के दौरान ट्रेन से टक्कर खाकर मौत हो गई. कई बार तो चलती ट्रेन से लटक कर रील बनाने के चक्कर में बिजली के खंभे से टकराकर मौतें हुई है.


ये भी पढ़ें: Hyderabad Accident: हैदराबाद में कार ने तीन महिलाओं की मारी भीषण टक्कर, मौके पर हुई सब की मौत- Video Viral