बच्चे काफी शैतान होते हैं. इनकी ख्वाहिशें पूरी करना कई बार सिरदर्द भी बन जाती है. वहीं बच्चा जब बीमार हो तो दवाई लेने में भी आनाकानी करने लगते हैं. बच्चों को कड़वी चीजें पसंद नहीं आती और दवाई काफी कड़वी भी लगती है. हालांकि माता-पिता बच्चे का पूरा ख्याल रखने के लिए उनको दवाई देने का तरीका खोज ही लेते हैं.


अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पैरेंट्स के जरिए बच्चे को अलग तरीके से दवाई पिलाई जा रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे को जूस का टेट्रापैक दिखाया जाता है. बच्चा समझता है कि उसे जूस दिया जा रहा है, जिसके कारण वो उसकी ओर खींचा चला जाता है लेकिन असल मामला कुछ और ही होता है.


देखें वीडियो---






असल में जूस के एक टेट्रापैक के अंदर जूस नहीं बल्कि दवाई की शीशी रखी होती है. हालांकि बच्चे को ये बात पता नहीं होती है. बच्चा जूस समझ के टेट्रापैक को ले लेता है और स्ट्रॉ से उसे पीता भी है लेकिन एक घुंट पीने के बाद बच्चे को टेस्ट कुछ अजीब लगता है और वह उसे छोड़ देता है.


बच्चे के दवाई का एक घुंट लेते ही पैरेंट्स का काम भी हो जाता है. वहीं इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं और फनी रिएक्शन भी दे रहे हैं. वहीं अब तक इस वीडियो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं तो हजारों लोग इस वीडियो को देख भी चुके हैं.


यह भी पढ़ें:
Viral Video: धूप से बचने के लिए शख्स ने लगाया गजब का दिमाग, वायरल वीडियो में दिखा जुगाड़
Viral Video: टीचर के बर्थडे सेलिब्रेशन में स्टूडेंट ने की ऐसी हरकत, माहौल गर्माया और फिर हुआ कुछ ऐसा