अमरनाथ में बड़ा हादसा होते होते टल गया. सुरक्षा बलों की सूझबूझ रही की जानों को जाया होने से बचा लिया गया. मामला है अमरनाथ से होशियारपुर लौट रही बस का. इस बस में 40 लोग सवार थे. इसी दौरान नेशनल हाईवे 44 पर बस ने खुद पर कंट्रोल खो दिया, कंट्रोल खोने का कारण ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. दिल दहलाने वाली बात तो ये है कि जब बस के ब्रेक फेल हुए तो बस ढलान पर थी. ऐसे में बस ने संतुलन खोया तो करीब 10 लोगों ने चलती बस से कूदकर अपनी जान बचाई क्योंकि बस खाई में गिरने वाली थी. इसी दौरान बीच हाईवे पर तैनात सुरक्षा बलों की नजर बस पर पड़ी तो वो इसे रोकने के लिए दौड़ पड़े. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है.


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग चिल्ला रहे हैं कि ब्रेक फेल हो गए. इसी दौरान हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रहे जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान और सुरक्षा बल बस को रोकने के लिए सक्रिय हुए और आगे की टीमों को भी अलर्ट किया गया. बड़ी मशक्कत के बाद बस को खाई में गिरने से बचा लिया गया. लोगों ने पुलिस की मदद से बस के आगे पत्थर लगाए जिससे बस ढलान पर रुक जाए.काफी मशक्कत के बाद जाकर बस रुकी जिससे लोगों की जान में जान आई. पहाड़ की ऊंचाई पर सकरे रास्तों के बीच बस के ब्रेक फेल होने की खबर से यात्री घबरा गए. ऐसे में पैसेंजर्स बिना कुछ सोचे समझे बस से नीचे कूद पड़े. इस घटना में 10 लोग घायल हो गए हैं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसे देखकर हर किसी की सांसे अटक गई है.


देखें वीडियो






8 लोग हुए घायल


बालटाल से होशियारपुर लौटते वक्त अमरनाथ यात्रियों को ले जा रही बस के ब्रेक ढलान पर अचानक फेल हो गए. कुछ लोग अपनी जान बचाने के लिए चलती बस से कूद गए. पुलिस और सुरक्षाबलों ने कड़ी मशक्कत के बाद बस को रोका. चलती बस से कूदने के दौरान करीब 8 लोग घायल हो गए.बस में सवार सभी यात्री पंजाब से थे.घायल हुए लोगों में 6 पुरुष 3 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है.


हाल ही में हुए हादसे में 22 लोगों ने गंवाई थी जान


आपको बताते चलें कि पहाड़ी रास्तों पर ब्रेक फेल होने की ये पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी मई में जम्मू के अखनूर में भी बस के ब्रेक फेल हो गए थे. बस में दो अलग अलग राज्यों के कुल 80 लोग सवार थे. इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.