Beetle Cake Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों कमाल के आर्टिस्ट का हुनर देख हर कोई हैरान नजर आ रहा है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक केक आर्टिस्ट के कामल का टैलेंट देख यूजर्स की आंखें खुली की खुली रह गई हैं. वायरल हो रही वीडियो में एक केक आर्टिस्ट नतालिया साइडसर्फ ने हैरतअंगेज केक मेकिंग के टैलेंट से सभी को हैरत में डाल दिया है.


केक आर्टिस्ट नतालिया साइडसर्फ अपने केक मेकिंग वीडियो यूट्यूब समेत इंस्टाग्राम पर भी शेयर करती हैं. जिसे देख यूडर्स को अपनी आंखों पर ही यकीन ही नहीं हो पाता है, और वह असली और नकली में फर्क नहीं कर पाते हैं. नतालिया साइडसर्फ अक्सर फलों से लेकर सब्जियों और जानवरों के हूबहू दिखने वाले केक बनाती देखी गई हैं.



हाल ही में नतालिया साइडसर्फ का एक केक मेकिंग वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वह एक कीड़े की तरह दिखने वाला केक बनाती देखी गई हैं. जिसे देख कोई भी नहीं बता पा रहा है कि वह कीड़ा नहीं केक है. वीडियो को नतालिया साइडसर्फ ने अपने यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया है. वीडियो में नतालिया ब्रेड और चॉकलेट का इस्तेमाल कर बिल्कुल असली कीड़े जैसे दिखने वाला केक बनाती नजर आ रही है.






कीड़े वाले केक को आकार देने के बाद वह उसे फूड कलर से रंग देते हुए हूबहू असली कीड़े की तरह बना देती हैं. जिसे देख यूजर्स काफी हैरान हो रहे हैं. यूट्यूब पर 4 महीने पहले शेयर किए गए एक बीटल केक के वीडियो को खबर लिखे जाने तक 2 लाख 44 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर इस बीटल केक के वीडियो को 17 लाख से ज्यादा यूजर्स ने देख लिया है.


यह भी पढ़ेंः Video: शख्स ने चलती नाव से मछली पर साधा अचूक निशाना, यूजर्स बोले- आज का अर्जुन