Video: घर में निकला सांप तो महिला ने किया हैरतअंगेज रेस्क्यू, पलक झपकते ही डिब्बे में कर दिया बंद
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक सांप को फन फैलाए देखा जा रहा है, वहीं दूसरी ओर एक महिला उसका रेस्क्यू करते हुए उसे एक प्लास्टिक के डिब्बे में बंद करती दिख रही है.
![Video: घर में निकला सांप तो महिला ने किया हैरतअंगेज रेस्क्यू, पलक झपकते ही डिब्बे में कर दिया बंद Brave girl catches big snake king cobra in a jar Video goes viral on social media Video: घर में निकला सांप तो महिला ने किया हैरतअंगेज रेस्क्यू, पलक झपकते ही डिब्बे में कर दिया बंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/12/f09a95c28798fc734966cf594b8f2e311673515609170212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Snake Rescue Viral Video: दुनियाभर में कई तरह की नस्ल के सांप पाए जाते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि जिसमें से कुछ ही सांप जहरीले होते हैं. वहीं ज्यादातर सांपों में जहर नहीं पाया जाता है. फिलहाल जहरीले सांपों की जानकारी नहीं होने के अभाव में ज्यादातर लोग सांपों को मार देते हैं. ऐसे में स्थानीय स्तर पर लोगों की मदद करने वाले लोगों को इन सांपों का रेस्क्यू करते देखा जाता है.
दरअसल सांप भी आम जानवरों की ही तरह होते हैं, जो खतरा महसूस होने पर ही इंसानों पर हमला करते हैं. वहीं दूसरी ओर सांपों में पाए जाने वाला जहर इंसानों की जान तक ले सकता है. इस कारण डर में आकर कई बार इंसान खुद को बचाने के लिए सांपों की जान ले लेते हैं. फिलहाल अब हालात बदल रहे हैं, कई जगहों पर घरों के आस-पास सांप के देखे जाने पर स्थानीय लोग सांपों का रेस्क्यू करवाते नजर आते हैं.
How to catch snake... Brave girl! pic.twitter.com/nxT0a5Jxfe
— Figen (@TheFigen_) January 10, 2023
महिला ने किया सांप का रेस्क्यू
हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला को सांप का रेस्क्यू करते देखा जा रहा है. वीडियो में सांप को गुस्से से फन फैलाए देखा जा रहा है. जिसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि सांप काफी घातक हो सकता है. वहीं उसके सामने खड़ी लड़की बिना डरे ही सांप को पकड़ कर एक प्लास्टिक के डिब्बे में बंद कर उसका रेस्क्यू करती नजर आ रही है. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स भौंचक्के रह गए हैं.
यूजर्स ने की महिला की सराहना
वीडियो को @TheFigen_ नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दिनों इस वीडियो को तेजी से वायरल होते देखा जा रहा है. जिसे देख हर किसी के पसीने छूट गए हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 40 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक कर लिया है. वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स लगातार सांप का रेस्क्यू कर रही महिला के हिम्मत की सराहना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: बर्फ से ढकी वादियों के बीच उगता नजर आया सूरज,
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)