Trending Video: कई बार प्रकृति (Nature) अपना भयावह रूप दिखाती है तो कई बार आपको सुंदरता देखने को मिलती है. प्रकृति के कई रंग हैं और पूरी दुनिया अलग-अलग समय पर इसे देखती आई है. दुनिया में कई ऐसे स्थान हैं, जहां आपको प्रकृति का अद्भुत और दुर्लभ नजारा देखने को मिलेगा. ऐसा ही एक वीडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप दो नदियों के संगम (Confluence of Two Rivers) को देखेंगे. आप यही सोच रहे होंगे कि इसमें क्या नया है, लेकिन हमें यकीन है कि वीडियो को देखने के बाद आपको सवाल का जवाब मिल जाएगा. इस वीडियो में आप प्रकृति के अनोखे रंग देखेंगे.






इस वीडियो में आप दो नदियों को देखेंगे. ये वीडिया ब्राजिल (Brazil River Confluence) का बताया जा रहा है. वीडियो के कैप्शन के मुताबिक, यहां अमेजन नदी सांतारेम, पारा (ब्राजील) में तापजोस नदी से मिलती है. दोनों ही नदियों में बहुत अंतर है, जो आप वीडियो में भी देख सकते हैं. 


दोनों नदियों का रंग बिल्कुल अलग


आप वीडियो में देखेंगे कि एक नदी का रंग मिट्टी की तरह है, बल्कि दूसरी नदी का पानी बिल्कुल साफ है. दोनों ही नदियां आपस में मिल रही हैं और अनोखा संगम हो रहा है. वाकई में प्रकृति का ऐसा नजारा शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा. 


वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर HOW_THINGS_WORK नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 8 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 6.40 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 20 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.


ये भी पढ़ें- Watch: देखते ही देखते धरती में समा गया बाइक सवार शख्स! वीडियो देख दंग रह गए यूजर्स


ये भी पढ़ें- Trending News: पंजाब पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए गाड़ी पर की फायरिंग, सामने आया CCTV फुटेज