Brazil Landslides: एक तरफ जहां कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं दुनिया के कई हिस्सों में अन्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण भी लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. अब ब्राजील से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. जहां भूस्खलन और बाढ़ के कारण तबाही मची हुई है.
ब्राजील के रियो डी जनेरियो राज्य के पेट्रोपोलिस शहर में भूस्खलन और बाढ़ से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रियो डी जनेरियो राज्य के गवर्नर क्लॉडियो कास्त्रो ने आपदा क्षेत्र का दौरा करने के बाद कहा कि सिर्फ 2 घंटों में 240 मिमी के साथ साल 1932 के बाद से यह सबसे ज्यादा बारिश थी.
यहां देखें Video:
रिपोर्ट के मुताबिक रियो डी जनेरियो शहर से लगभग 68 किमी उत्तर में स्थित पहाड़ी शहर में मंगलवार को भारी बारिश के कारण 50 से अधिक भूस्खलन हुए. इसके बाद 6 घंटों में पेट्रोपोलिस में पूरे फरवरी में अपेक्षा से अधिक बरसात देखने को मिली. जिसने महापौर कार्यालय को सार्वजनिक आपदा की स्थिति घोषित करने के लिए प्रेरित किया.
इस आपदा के कारण अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है तो वहीं कई लोग अभी भी लापता है. इसके साथ ही यहां काफी नुकसान भी देखने को मिला है. वहीं ब्राजील के दक्षिणपूर्वी क्षेत्र में बारिश के मौसम के बीच गुरुवार और शुक्रवार को शहर में और ज्यादा बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.
ये भी पढ़ें:
Watch: दूल्हा सबके सामने कर रहा था ऐसी हरकत कि दुल्हन को दिखानी पड़ी आंख, फिर जो हुआ...