Brazil: इंजेक्शन के डर से बेहोश हुआ शख्स, कोविड वैक्सीन लगवाते समय का वीडियो वायरल
ब्राजील से कोविड वैक्सीन लगवाने गए शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल ये शख्स इंजेक्शन देख डर जाता है और जमीन पर बेहोश होकर गिर जाता है, जिसका वीडियो उसका दोस्त बना रहा होता है.
जैसा कि दुनिया भर में वैक्सीनेशन अभियान जारी है, इसकी खुशी में सोशल मीडिया पर यूजर्स वैक्सीन के साथ अपनी तस्वीरें साझा कर रहे हैं. हालांकि, ज्यादातर लोग रोमांचित हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हें इंजेक्शन से डर लगता है. दरअसल इस वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है. ब्राजील में रहने वाले मागुइला जूनियर को इंजेक्शन से डर लगता है, फिर भी वो अपने दोस्त के साथ कोविड की पहली डोज लेने साओ पाउलो के सैंटोस के बीच पॉइंट के कन्वेंशन सेंटर जाता है और अपने नंबर के इंतजार करता देखा जा सकता है.
इस दौरान वो काफी डरा और बेचैन लग रहा है. वहीं जैसे ही इंजेक्शन लगाने वाली नर्स उसके पास आती है, और इंजेक्शन लगाती है, तो वो इंजेक्शन को देख इतना डर जाता है कि जमीन पर गिर जाता है और बेहोश हो जाता है. जबकि उसका साथी उसका वीडियो बना रहा होता है. वहीं वीडियो में दिखाया गया है कि मेडिकल स्टाफ तुरंत उसकी देखभाल करता है, और मागुइला को होश में लाने की कोशिश की जाती है. जहां कुछ समय बाद उसे होश आ जाता है और वो ठीक महसूस करता है.
दोस्त ने बनाया मागुइला का वीडियो
एक इंटरव्यू में मागुइला के दोस्त ने बताया कि 'मेरा साथी एस्ट्राज़ेनिका वैक्सीन लेने गया था, उसे सुपर फोबिया है और इंजेक्शन का बड़ा डर है, इसलिए मैंने वीडियो बनाने का फैसला किया, क्योंकि वो बहुत घबराया हुआ था '. वहीं इस वायरल हो रहे वीडियो को ऑनलाइन मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है.
यूजर्स को फनी नहीं लगा वीडियो
वीडियो पर यूजर्स के अलग अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. जहां ज्यादातर यूजर्स ने वीडियो को फनी नहीं माना और कहा कि पैनिक अटैक और किसी चीज का फोबिया बहुत वास्तविक होता है. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि वैक्सीन देते समय मागुइला को खड़े होकर इंजेक्शन लगाने के बजाय कुर्सी दी जानी चाहिए थी.
इसे भी पढ़ेंः
बिहारः भूमि विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, 18 घंटे पहले दी सूचना फिर भी अलर्ट नहीं हुई पुलिस
विश्व चैंपनियन रहे विश्वानाथन आनंद से शतरंज खेलेंगे Aamir Khan, 13 जून को होगा मुकाबला