Watch: ब्राजील में 26वीं वार्षिक परेड का हुआ आयोजन, लाखों की संख्या में पहुंचे लोग
Sao Paulo Parade Video: 19 जून को साओ पाउलो में 26वीं वार्षिक परेड का आयोजन किया गया. इस परेड में लाखों की संख्या में लोग पहुंचे. लोकप्रिया कलाकारों ने भी परेड के दौरान शानदार प्रस्तुति दी.
Annual Pride Parade In Brazil: 19 जून को ब्राजील (Brazil) के साओ पाउलो की सड़कें बिल्कुल अलग दिखाई दे रही थी. दूर-दूर तक सड़कों पर लोगों की भीड़ थी. हर तरफ शोर था और लोग उत्साहित नजर आ रहे थे. दरअसल, ये मौका था 26वीं वार्षिक परेड (26th Annual Parade) का.
19 जून को ब्राजील की मुख्य सड़क पर पार्टी जैसा माहौल था, क्योंकि वार्षिक गौरव परेड का आयोजन किया गया था. 26वीं वार्षिक परेड में ब्राजील के लोकप्रिया कलाकारों ने हिस्सा लिया. इनमें पाब्लो विट्टार और लुइसा सोन्जा भी शामिल थे.
Imagem captada há poucos instantes, por drone da Polícia Militar, destaca o posicionamento da maior concentração de participantes da parada. #190PMESP #ParadaSP pic.twitter.com/xLDbepc1wx
— Polícia Militar do Estado de São Paulo (@PMESP) June 19, 2022
लाखों की संख्या में पहुंचे लोग
बता दें कि यह आयोजन पिछले दो वर्षों से कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण ऑनलाइन किया जा रहा था. वहीं इस बार साओ पाउलो के एवेनिडा पॉलिस्ता में रविवार को 2022 LGBTQ+ इवेंट के जश्न में लाखों की संख्या में लोग पहुंचे थे.
इन बातों पर था परेड का फोकस
परेड के निदेशक के अनुसार, लगभग 5 मिलियन लोगों के शामिल होने की उम्मीद थी. इस साल परेड का फोकस मतदान जागरूकता और आगामी अक्टूबर राष्ट्रपति चुनाव पर था. परेड से जुड़ा एक ड्रोन फुटेज भी सामने आया है.
ये भी पढ़ें- Viral Video: पानी में फर्राटे भरती है ये अनोखी कार, खासियत जान रह जाएंगे हैरान
ये भी पढे़ं- Watch: पैराग्लाइडिंग का ये वीडियो उड़ा देगा आपके होश, लोग बोले- एक ट्राई तो बनता है